Advertisement

‘एक मौका केजरीवाल को’, AAP ने बजाया राजस्थान विधानसभा चुनावों का डंका

Share
Advertisement

देश की सियासत में अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी, अपनी अलग पहचान बना रही है। राष्ट्रीय पार्टी बनने के बाद, आप पार्टी, यूपी के चुनावी मैदान में उतरी। अब इस साल के अंत में दिल्ली से सटे राजस्थान में भी विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में आम आदमी पार्टी ने इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी है।

Advertisement

दरअसल, हाल ही में दिल्ली के आप MLA मुकेश अहलावत और पार्टी के अन्य नेता टोंक पहुंचे। मीडिया से बात करते हुए, उन्होंने आम आदमी पार्टी को राजस्थान का तीसरा विकल्प बताया। उनका कहना है कि केजरीवाल मॉडल की दिल्ली वासियों ने खूब सहराना की है। ऐसे में इस मॉडल को राजस्थान में भी लागू किया जाएगा और इसके दमपर राजस्थान विधानसभा चुनावों में पार्टी का नेतृत्व किया जाएगा।

उन्होंने आगे कहा कि केजरीवाल मॉडल में आम आदमी पार्टी शिक्षा, चिकित्सा, रोजगार, बिजली-पानी, रोड आदि मूलभूत सुविधा देंगी। साथ ही उनका कहना है कि भाजपा-कांग्रेस से बेहतर शासन आम आदमी पार्टी कर सकती है। प्रदेश में लोग कांग्रेस और बीजेपी से परेशान है। लोग तीसरा विकल्प आम आदमी पार्टी को मान रहें हैं और पार्टी लोगों की इस उम्मीद पर खरा उतरेगी।

ये नेता बने कार्यक्रम का हिस्सा:

आपको बता दें कि इस दौरान आम आदमी पार्टी राजस्थान के प्रदेश सह प्रभारी, अजमेर संभाग प्रभारी, सुल्तानपुर माजरा दिल्ली के विधायक मुकेश अहलावत, प्रदेश उपाध्यक्ष कीर्ति पाठक, महिला शक्ति प्रदेश उपाध्यक्ष मीना त्यागी टोंक के दौरे पर थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *