Advertisement

Raghav Chadha Suspension: SC के निर्देश पर AAP सांसद राघव चड्ढा ने सभापति से मांगी माफी, जल्द हट सकता है निलंबन…

Raghav Chadha Suspension

Raghav Chadha Suspension

Share
Advertisement

Raghav Chadha Suspension: संसद सत्र के दौरान कई सांसदों के फर्जी हस्ताक्षर के आरोप में राज्यसभा से निलंबित चल रहे आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने शुक्रवार को उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से माफी मांग ली है। इस बात की जानकारी सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने दी है। सॉलिसिटर जनरल बताया कि एक बार अब उन्हें विशेषाधिकार कमेटी सामने भी पेश होना पड़ सकता है। जहां इस केस की अलगी सुनवाई 1 दिंसबर को हो सकती है।

Advertisement

आपको बता दें कि सांसदों के फर्जी हस्ताक्षर के आरोप में निलंबित चल रहे आप सांसद की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में चल रही है, जहां SC ने अपनी पिछली सुनवाई के दौरान कहा था कि अगर ‘आप’ नेता राघव चड्ढा राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ से मिलकर माफी मांग ले तो सभापति इस मुद्दे पर विचार करेंगे।

10 नवबंर को सभापति से मिले थे राघव चड्ढा

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर राघव चड्ढा ने 3 नवबंर को सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर लिखा था,  ”कोर्ट का आदेश है कि मैं राज्यसभा के सभापति (जगदीप धनखड़) से व्यक्तिगत रूप से मिलूं. इसको देखते हुए और अपने निलंबन को लेकर सभापति के साथ जल्द से जल्द बैठक करने के लिए समय मांगा है.” जिसके एक हफ्ते बाद यानी 10 नवंबर को उन्होंने जगदीप धनखड़ से मुलाकात की थी।

क्या है मामला ?

दिल्ली में अधिकारियों की ट्रांसफर और पोस्टिंग से जुडे़ दिल्ली सेवा विधेयक को लेकर राघव चड्डा पर आरोप है कि उन्होंने एक प्रस्ताव में कुछ सांसदों के नाम बिना उनकी सहमति के जोड़ते हुए हस्ताक्षर किए हैं. जिसके बाद संसद सत्र के कार्यवाही के दौरान 11 अगस्त को चड्ढा को कई सांसदों के फर्जी हस्ताक्षर के आरोप में राज्यसभा से निलंबित किया गया था।

 ये भी पढ़ें – https://hindikhabar.com/state/delhi-ncr/delhi-air-pollutions-toxic-air-is-increasing-in-the-capital-delhi-government-may-impose-grape-4-restrictions/

FOLLOW US  ON – https://twitter.com/HindiKhabar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें