Advertisement

Delhi Air Pollutions: राजधानी दिल्ली में बढ़ रही जहरीली हवा, सरकार लगा सकती है ग्रैप-4 की पाबंदियां

Delhi Air Pollutions:

Delhi Air Pollutions:

Share
Advertisement

Delhi Air Pollutions: दिल्ली में बढ़ रहे प्रदूषण को लेकर प्रदेश की अरविंद केजरीवाल सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी में फिलहाल ग्रैप (Graded Response Action Plan) के तीसरे चरण के नियम लागू किये हुए हैं। लेकिन दिल्ली में हवा अभी भी जहरीली बनी हुई है, जिसे देखते हुए अब सरकार जल्द ही ग्रैप-4 (GRAP-4) की पाबंदियां लागू करने का प्लान बना सकती हैं।

Advertisement

 ग्रैप-4 की पाबंदियां हो सकती है लागू 

दिवाली के बाद लगातार बढ़ रहे वायु प्रदूषण को कम करने की कोशिशों में जुटी आप सरकार ने फिलहाल दिल्ली में ग्रैप-3 के नियम लगाए हुए है। लेकिन राजधानी में बढ़ती दमघोटू हवा को देखते हुए अब  ग्रैप-4 की पाबंदियां लगाने की संभावना बन रही है।

यानी अगर राजधानी में ग्रैप-4 की पाबंदियां लागू होती हैं तो सीएनजी (CNG), इलेक्ट्रिक (Electric) और बीएस- 6 (BS-6) डीजल बसों को छोड़कर अन्य सभी बसों की दिल्ली में प्रवेश पर रोक लग जाएगी। यहां तक कि ऑल इंडिया परमिट वाले टूरिस्ट बसों को भी दिल्ली में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी।

पड़ोसी राज्यों के वाहनों पर भी रोक

बता दें कि इससे पहले ग्रैप-4 के लागू होने पर हरियाणा के सभी 22 जिलों के अलावा उत्तर प्रदेश और राजस्थान के एनसीआर क्षेत्र को छोड़कर बाहर की बीएस- 3 और बीएस-4 की डीजल बसों पर रोक नहीं थी। लेकिन दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए इस बार ग्रैप-4 के लागू होते ही इन सभी पड़ोसी राज्यों की वाहनों पर भी दिल्ली प्रवेश पर प्रतिबंध लग जाएगा।

 ये भी पढ़ें – https://hindikhabar.com/uncategorized/sanju-samson-sanju-samson-who-was-constantly-in-and-out-of-the-team-gave-a-big-statement-said-i-am-not-unlucky/

FOLLOW US  ON – https://twitter.com/HindiKhabar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *