Punjab Election 2022: पंजाब में सीएम चन्नी का ऐलान, विद्यार्थियों को मिलेगी मुफ्त बस सेवा

पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले सभी राजनीतिक पार्टियां एक के बाद एक लोकलुभावन वादे कर रही है. पंजाब में चन्नी सरकार ने विद्यार्थियों के लिए मुफ्त बस सेवा का ऐलान किया है. प्रदेश में महिलाओं के लिए पहले से ही मुफ्त बस सेवा कर दी गई है. सीएम चन्नी ने आज पंजाब रोडवेज और PRTC के बेड़े में 58 नई बसें शामिल की. सीएम चन्नी ने खुद बस चलाकर नई बसों को रवाना किया. उनके साथ ट्रांसपोर्ट मंत्री अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग भी शामिल रहे.
58 नई रोडवेज बसें बेड़े में शामिल
आपको बता दे कि, पंजाब सरकार ने रोडवेज, पनबस और PRTC के बेड़े में 58 नई बसें शामिल कर दी हैं. इन तीनों सरकारी और अर्ध सरकारी कंपनियों में 842 बसों को शामिल किया जाना है, जिसकी शुरुआत आज सीएम चरणजीत सिंह चन्नी और ट्रांसपोर्ट मंत्री अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने खुद बसें चलाकर नई की. सीएम का कहना है कि पहले केवल महिलाओं को निशुल्क बस सफर की सुविधा हासिल थी, लेकिन आज से सभी कॉलेजों के विद्यार्थियों को यह सुविधा प्रदान कर दी गई है, जिससे उन्हें अपनी पढ़ाई कॉलेज दूर होने के कारण बीच में न छोड़नी पड़े.