Advertisement

पराली जलने से पंजाब की हवा हुई जहरीली, जानें कितना फिसदी बढ़ा स्मॉग

Share
Advertisement

Punjab : बढ़ती प्रदूषण के वजह से आम आदमी को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इन दिनों सुबह धुंध इतना ज्यादा होता है कि लोगों को सांस लेने और आखों मे जलन जैसे समस्याएं शुरू हो गई हैं। अगर पंजाब की बात करें तो पिछले साल के मुकाबले इस साल के आंकड़े जरूर कम हुए हैं लेकिन 8 दिनों में पराली जलाने के मामले तकरीबन 78 फीसदी तक बढ़ गए हैं और इसी वजह से पूरे पंजाब में खतरनाक स्मॉग छाया हुआ है. जो दिल्ली तक मार कर रहा है. इसके अलावा स्मॉग अब हादसों का वजह बनने लगा है।

Advertisement

बेहद खराब स्तर पर पंजाब का AQI  

पंजाब में पराली जलने के वजह से वहां का प्रदूषण बढ़ गया है। बता दें कि पंजाब के कई शहरों  का AQI भी लगातार खराब स्थिति में चल रहा है. भटिंडा का एक्यूआई 375 और पीएम 2.5- 446, अमृतसर का एक्यूआई 178 और PM 2.5 – 312, जालंधर का एक्यूआई 261 और PM 2.5- 335, खन्ना का एक्यूआई 255 और PM 2.5- 381 रिकॉर्ड किया गया है.

पराली जलने के आकड़े

पंजाब में इस सीजन में पराली जलाने के कुल मामलों का 78% सिर्फ पिछले 8 दिनों में दर्ज किया गया है.

अब तक पराली जलाने के 17,403 मामले सामने आए हैं. इनमें से 13,617 मामले पिछले 8 दिनों में ही सामने आए हैं.

रविवार को इस सीजन में एक ही दिन में रिकॉर्ड 3230 मामले सामने आए हैं.

जबकि हरियाणा में रविवार को सिर्फ 109 जगह ही पराली जलाई गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *