Punjab: सिद्धू मूसेवाला के पिता ने खत्म किया घरना, सीएम मान ने 20 मार्च के बाद मुलाकात का दिया आश्वासन

पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने पंजाब विधानसभा के बाहर धरना आज खत्म कर दिया है। इस धरने में उनके साथ पत्नी चरण कौर भी शामिल थी। बलकौर सिंह ने बेटे के कातिलों को न पकड़े जाने पर सरकार का घेराव किया।
पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के पिता पंजाब विधानसभा के बाहर धरने पे बैठकर इंसाफ मांग रहे थे। जिसको लेकर पंजाब के मुख्यमंत्री उनसे 20 मार्च के बाद मुलाकात करेंगे। इस धरने के दौरान मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल भी सिद्धू मूसेवाला के पिता से मिलने पहुंचे थे। इस मामले में कुलदीप सिंह धालीवाल ने बलकौर सिंह को आश्वासन दिया है कि 20 तारीख के बाद मुख्यमंत्री भगवंत मान उन्हें जरूर मिलेंगे और इसका न्योता भी वह खुद ही देंगे।
जिसके बाद बलकौर सिंह ने धरना खत्म करने का फैसला किया है। सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने मंत्री धालीवाल से कहा कि जेल मंत्रालय मुख्यमंत्री के पास है, फिर भी जेल में सिद्धू मूसेवाला के कातिलों को मारा गया। जिनके नाम वह ले रहे हैं, उन पर आम आदमी पार्टी की सरकार कार्रवाई नहीं कर रही।

इसी पर कुलदीप धालीवाल ने कहा कि आप धरना न दें। जेल घटनाक्रम पर कार्रवाई हुई है, उसी दिन एक्शन भी लिया गया। जेल अधिकारी छूट गए, यह कोर्ट की कार्रवाई थी। वहीं सिद्धू मूसेवाला को इंसाफ दिलाने के लिए सरकार लगातार कोशिश कर रही है। बाहर बैठे हुए गैंगस्टरों को भी पकड़ कर लाया जाएगा। सिद्धू मूसेवाला पूरे पंजाब का बेटा था। हम सभी बैठ कर इसका हल निकालेंगे।
आपको बता दें कि बलकौर सिंह बीते 10 महीनों से लगातार इंसाफ की मांग कर रहे हैं। इस समय पंजाब विधानसभा में बजट सेशन चल रहा है। वहीं, कांग्रेस विधायक भी उनके समर्थन में आ गए हैं। पत्रकारों से बातचीत करते हुए बलकौर सिंह ने कहा कि अपने बेटे को इंसाफ देने की वह धरने पर बैठे हैं। उनका कहना है कि पुलिस ने अभी तक हमला करने वाले, गैंगस्टरों व शूटरों पर कार्रवाई की है। लेकिन इसके पीछे कौन है, उस पर कोई एक्शन नहीं लिया जा रहा।

अपने बेटे को इंसाफ दिलाने के लिए बलकौर सिंह ने कहा कि हम थक चुके हैं। उन्हें AAP सरकार पर यकीन नहीं हैं। उन्होने कहा कि अब चाहे ये हमारी सिक्योरिटी वापस ले लें, लेकिन हम पीछे नहीं हटेंगे। बेटे को इंसाफ दिलाने के लिए उन्होंने सिर पर कफन डाला है। इंसाफ की मांग करना गलत नहीं है।
वहीं इस मामले में अपोजीशन लीडर और कांग्रेस विधायक प्रताप सिंह बाजवा ने कहा कि सीएम भगवंत मान को कर्टसी दिखाते हुए विधानसभा से बाहर धरने पर आना चाहिए। साथ हीं उन्होने AAP को उन्हें तुरंत पद से हटाने की भी बात कही।
बता दें कि सिद्धू मूसेवाला की हत्या बीते साल 29 माई 2022 को मानसा के जवाहरके में की गई थी। पिता बलकौर सिंह का कहना है कि सिद्धू की बरसी 19 मार्च को करने का फैसला किया गया है।