Punjab: सीएम मान ने IAS-IPS अफसरों को लेकर किया बड़ा फैसला, जानें

पंजाब की भगवंत मान सरकार लगातार राज्य में कई बदलाव कर रही है। इसी सिलसिले में अब सीएम मान ने बड़ा फैसला लेते हुए घोषणा की है अब से IAS-IPS अफसरों की मॉनिटरिंग के लिए कमेटी बनाई जाएगी। जिससे किसी विवाद की नौबत न आए, इसके लिए कमेटी हर महीने समीक्षा कर सीएम को रिपोर्ट सौंपेगी।
बता दें पंजाब में हर महीने मॉनिटरिंग कमेटी उन अधिकारियों की समीक्षा करेगी जो यूटी में तैनात हैं। इसके बाद कमेटी हर महीने की रिपोर्ट सीएम को सौंपेगी। जिससे ये अपडेट लिया जाएगा कि किस अधिकारी का टेन्योर कब पूरा हो रहा है और उसकी नियुक्ति के क्या नियम हैं? क्या सरकार को नया कोई पैनल भेजना है या फिर पहले ही नियुक्ति के लिए किसी अफसर का नाम तय हो चुका है। जब भी किसी अधिकारी का कार्यकाल पूरा होने वाला होगा तो एक महीने पहले ही कमेटी सरकार को अलर्ट करेगी।