Advertisement

पंजाब:  सीएम मान ने चेन्नई के उद्यमियों के साथ की बैठक, पंजाब में की निवेश करने की अपील

Share
Advertisement

सीएम मान लगातार पंजाब को बेहतर बनाने के लिए कोशिशें में जुटे हुए हैं। इसी सिलसिले में सीएम मान ने रोड शो किया इसके बाद कल देर शाम चेन्नई के उद्यमियों के साथ बैठक में मान ने पंजाब में कारोबार स्थापित करने के लिए निवेशकों से अपील की और सभी प्रसिद्ध उद्योगपतियों को अगले साल 23-24 फरवरी को होने वाले प्रोग्रेसिव पंजाब निवेशक सम्मेलन में शामिल होने का न्योता भी दिया।

Advertisement

बैठक में चेन्नई के एमडी मुरुगप्पा ग्रुप, चेयरमैन ट्यूब इंडिया इनवेस्टमेंट्स अरुण मुरुगप्पा, सीएफओ एंड बोर्ड मेंबर अशोक लेलैंड गोपाल महादेवन, टैफे ग्रुप के सीईओ संदीप सिन्हा, एमडी, लुकास-टीवीएस अरविंद बालाजी समेत प्रसिद्ध उद्योगपतियों के साथ बातचीत के दौरान विभिन्न क्षेत्रों को लेकर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। विचार- विमर्श के दौरान ऑटो कंपोनेंट्स, वाहन निर्माण, स्वास्थ्य देखभाल, कौशल विकास, कृषि उपकरण, लॉजिस्टिक्स और वेयरहाउसिंग, ऊर्जा के नवीकरणीय स्रोत, अनुसंधान एवं विकास और अन्य क्षेत्रों में संभावित सहयोग को लेकर बातचीत हुई।

उन्होंने राज्य द्वारा हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया और निवेशकों को कहा कि वह निवेश के लिए संभावित स्थान के तौर पर पंजाब पर विचार करें। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री अनमोल गगन मान, प्रमुख सचिव उद्योग दिलीप कुमार, इनवेस्ट पंजाब के सीईओ कमल किशोर यादव, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त विशेष प्रमुख सचिव हिमांशु जैन और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

बैठक के बाद सीएम मान ने उद्योगपतियों के साथ डिनर किया इसके बाद सीएम मान के साथ उद्योगपतियों ने सेल्फी खिंचाने के लिए होड़ मची और चेन्नई के उद्योगपती सीएम मान के दीवाने हो गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *