भगवंत मान सरकार का बड़ा फैसला, पंजाब के खनन माफियाओं पर कसी लगाम

पंजाब से एक बड़ी खबर सामने आई है । प्रदेश में खनन माफियो का शिंकजा बढ़ता जा रहा है । ऐसे में पंजाब की मान सरकार ने खनन माफिया के खात्मे और उनपर लगाम कसने के लिए बड़ा कदम उठाया है ।
मान सरकार ने खुद रेत और बजरी बेचने का फैसला किया है। दरअसल पंजाब के खनन एवं भूविज्ञान मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने इस मामले में कहा कि राज्य सरकार 19 दिसंबर को मोहाली में लोगों को रेत और बजरी बेचने के लिए अपना पहला बिक्री केंद्र खोलेगी।
साथ ही मंत्री जी ने कहा कि इस कदम से पंजाब वासियों को खनन माफिया से बहुत हद तक छुटकारा मिलने की संभावना है। उन्होंने कहा कि इस तरह के बिक्री केंद्र राज्य के सभी जिलों में खोले जाएंगे।
मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने ट्वीट करते हुए कहा कि ”पंजाब के लोगों के लिए भगवंत मान जी की सरकार द्वारा लोगों को एक बड़ी राहत दी जा रही है। पंजाब में हमारी सरकार पहली बार मोहाली में रेत और बजरी का बिक्री केंद्र खोलने जा रही है। खनन माफिया का अंत के लिए इस तरह के बिक्री केंद्र पंजाब के हर जिले में खोले जाएंगे।”
आपको बता दें कि पंजाब में फिलहाल लोग खुले बाजार से बालू और बजरी खरीदते हैं। जिसकी वजह से खनन माफिया अपने तरीके से इसके दाम और अन्य चीजों को कंट्रोल करते है।