Advertisement

सीएम मान ने मार्कफेड में भर्ती हुए नौजवानों को बांटे नियुक्ति पत्र, कहीं कई बड़ी बातें, जानें

Share
Advertisement

सीएम मान ने कल मार्कफेड में भर्ती हुए नौजवानों को म्यूनिसिपल भवन में नियुक्ति पत्र बांटे और नए भर्ती नौजवानों को बधाई दी और इसके बाद मान ने एक अहम ऐलान करते हुए कहा कि नए साल के जनवरी महीने की शुरूआत होते ही पहले हफ्ते में पंजाब के नौजवानों को साल का तोहफा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि 3000 से अधिक मास्टर कैडर की नौकरियों के नियुक्ति पत्र बांटे जाएंगे।

Advertisement

इसके बाद सीएम मान ने संबोधन करते हुए कहा कि मार्कफेड एक बहुत बड़ी संस्था है जिसे हम खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र के माध्यम से आय का जरिया बनाने की दिशा में कदम उठा रहे हैं। पंजाब की धरती में पैदा होने वाली सब्जियां, दालें और विभिन्न प्रकार के फल मार्कफेड के माध्यम से दुनिया तक पहुंचाए जाएंगे।

सीएम मान ने कहा कि आमतौर पर जो रिवायती सियासतदान है उन्हें सरकार द्वारा दीवाली के समय सरकार द्वारा आईपैड, आईफोन या अन्य महंगे उपहार दिए जाते हैं लेकिन इस बार उनकी सरकार में नया करते हुए मार्कफेड के तहत सामान की पूरी टोकरी पैक कर सियासतदानों के घर भेजी गई। इसमें सरसों का तेल, सोयाबीन का तेल, कॉर्नफ्लेक्स, सरसों के साग का पैक, लीची, अचार, शहद आदि शामिल थे।

सी.एम. मान ने कहा कि मार्कफेड के बहुत सारे प्रोडक्ट हैं जो पूरी दुनिया में जा सकते हैं। उन्होंने बताया कि पठानकोट की लीची सबसे मीठी है और अगर प्रोसेसिंग की जाए तो यह लीची पूरी दुनिया में जा सकती है। पंजाब का गुड़, आलू, टमाटर, अमरूद पूरी दुनिया में मशहूर हैं।

उन्होंने कहा कि सरकार फूड प्रोसेसिंग इंडस्ट्री को प्रोमोट कर रही हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि पूरे भारत में मैनूफैकचर होने वाले 80 फीसदी ट्रैक्टर पंजाब में बनते हैं। सरकार बनने के बाद अब तक 30 हजार रुपए का निवेश पंजाब में आ चुका है। सी.एम. ने कहा कि अब तक 21,404 नौकरियां सरकार द्वारा दी जा चुकी हैं और नौजवानों को अगर यहां ही काम मिल जाए तो उन्हें विदेश जाने की कोई जरुरत नहीं होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *