Advertisement

सीएम मान की अगुवाई में पंजाब में 478 और आम आदमी क्लीनिक खोले जाएंगे, इतने करोड़ का बजट हुआ जारी

Share
Advertisement

पंजाब को लगातार अच्छी सुविधाएं देने के लिए सीएम मान कई प्रयास कर रहें हैं। पहले ही सीएम मान ने उनके लोगों के घरों के आसपास सेहत सुविधा मुहैया कराई और अब सीएम मान की अगुवाई में राज्य में 26 जनवरी से आम आदमी क्लीनिक की संख्या बढ़ने वाली है। सेहत विभाग अब तक 598 में से कुल 478 आम आदमी क्लीनिक फाइनल कर चुका है। इन्हें तैयार करने के लिए सेहत विभाग ने 23.98 करोड़ रुपए भी जारी कर दिए गए हैं।

Advertisement

सेहत विभाग के मुताबिक 11 जिलों में पहली किस्त के हिसाब से 1 से 1.90 करोड़ रुपए जारी किए गए हैं। अब जिला स्तर पर पीडब्ल्यूडी, पंचायती राज और मंडी बोर्ड की तरफ से काम शुरू किया जाना है। सेहत विभाग की फाइनल सूची के मुताबिक 450 प्राइमरी हेल्थ सेंटर आम आदमी क्लीनिक में शिफ्ट होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *