सीएम मान ने गुजरात के नांदोद में किया रोड शो, कहा- आप पार्टी रचने जा रही इतिहास

गुजरात विधानसभा चुनाव के कुछ दिन बाकी है और इसी के चलते सभी राजनीतिक पार्टियां जोर-शोर से प्रचार कर रही हैं। इस बार गुजरात में तीन मोर्चों पर लड़ाई देखने को मिलने वाली है। आम आदमी पार्टी भी प्रचार- प्रसार करने में पीछे नहीं है। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान पांच दिनों के लिए गुजरात में हैं और आज उनका तीसरा दिन है।
सीएम मान ने आज गुजरात में karjan से Roadshow शुरू किया और संबोधन करते हुए कहा कि हर रोज की तरह लोगों का कारवां दिन-ब-दिन बड़ा होता जा रहा है…नया इतिहास लिखने में बस कुछ ही दिन बाकी हैं एक मौका केजरीवाल को मिलना चाहिए। सीएम मान ने रोड शो का काफिला गुजरात के नांदोद तक अपना शक्ति प्रदर्शन किया।