मान सरकार ने जनहित में लिया एक बड़ा फैसला, नए प्रोजेक्ट को मिली हरी झंडी

मान सरकार ने एक बार फिर एक बार बड़ा फैसला लिया है। जानकारी के लिए बता दें कि बुड्डे नाले की तर्ज पर अमृतसर की तुंग ढाब ड्रेन को प्रदूषणमुक्त करने का प्रयास चल रहा जिसके तहत प्रोजैक्ट बनाया जाएगा। ड्रेन को प्रदूषणमुक्त कर इसके सौंदर्यीकरण के लिए प्रोजैक्ट बनाने सम्बन्धी अहम मीटिंग की अध्यक्षता करते हुए स्थानीय निकाय मंत्री डा. इंद्रबीर सिंह निज्जर ने कहा कि राज्य को प्रदूषणमुक्त बनाने के लिए यहां के दरियाओं, नदियों और मौसमी नालों की साफ़-सफ़ाई की तरफ विशेष ध्यान दिया जाना समय की जरूरत है।
डा. निज्जर ने ड्रेन की सफ़ाई के लिए गठित शहरी और ग्रामीण क्षेत्र की कमेटियों के साथ मीटिंग के दौरान तुंग ढाब ड्रेन को साफ करने के लिए अलग-अलग पहलुओं पर ध्यान केंद्रित करते हुए कहा कि इस प्रोजैक्ट को तीन हिस्सों में बांटकर औद्योगिक, डेयरी और घरेलू अपशिष्ट को अलग-अलग ट्रीट करके ही ड्रेन की सफाई यकीनी बनाई जा सकती है।