Advertisement

Amritpal Singh: चाचा और ड्राइवर ने किया सरेंडर, ‘अमृतपाल का हो सकता है एनकाउंटर’

Share
Advertisement

खालिस्तानी समर्थक और वारिस पंजाब दे संगठन के मुखिया अमृतपाल सिंह की मुश्किलें बढ़ गई हैं। पंजाब पुलिस अमृतपाल को गिरफ्तार करने के लिए उसके पीछे दिन रात लगी हुई है। हालांकि अभी तक पुलिस की तरफ से इस बात की आधिकारीक पुष्टि नहीं की गई कि अमृतपाल पुलिस की गिरफ्त में है या नहीं लेकिन प्रशासन हाई अलर्ट पर है।

Advertisement

चाचा और ड्राइवर ने किया सरेंडर

अमृतपाल के साथ-साथ उसके करीबियों और सहयोगियों की मुश्किलें भी बढ़ती नज़र आ रही हैं। बीते रविवार की देर रात को अमृतपाल सिंह के चाचा हरजीत सिंह और उसके ड्राइवर ने पंजाब पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया। अमृतपाल के साथ शनिवार को गाड़ी में उसका चाचा हरजीत सिंह भी मौजूद था। मर्सिडीज कार में बैठकर ये दोनों लोग शाहकोट के उसी गुरुद्वारा के पास पुलिस के सामने पेश हुए जहां शनिवार को पुलिस का जमावड़ा था। बता दें कि पुलिस ने उनकी कार भी जब्त कर ली है।

अमृतपाल का हो सकता है एनकाउंटर

खालिस्तानी नेता अमृतपाल सिंह पर पंजाब पुलिस का बड़ा एक्शन जारी है। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, वारिस पंजाब दे के लीगल एडवाइजर ईमान सिंह खारा ने 19 मार्च को दावा किया कि पंजाब के शाहकोट पुलिस स्टेशन में अमृतपाल की गिरफ्तारी हो गई है। लेकिन पंजाब पुलिस का कहना है कि अमृतपाल अभी भी फरार है। लीगल एडवाइजर ईमान सिंह खारा ने कहा कि अमृतपाल सिंह की जान को खतरा है और पुलिस अमृतपाल का फर्जी एनकाउंटर कर सकती है।

112 करीबीयों को किया गिरफ्तार

पंजाब पुलिस ने कट्टरपंथी उपदेशक अमृतपाल सिंह के सहयोगियों के पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया है। पंजाब पुलिस के मुताबिक अब तक अमतृपाल सिंह के 112 करीबियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इनके कब्जे से बड़ी संख्या में हथियार बरामद किए गए हैं। पुलिस के अनुसार, इन लोगों के पास हथियारों का कोई लाइसेंस नहीं था। पुलिस ने 12 बोर की 6 बंदूकों के साथ 193 गोलियां जब्त की हैं।

ये भी पढ़ें: Punjab: खालिस्तानी नेता अमृतपाल सिंह का पंजाब पुलिस ने 16-17 किमी तक किया पीछा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *