‘POCSO एक्ट का हो रहा दुरुपयोग’, बृजभूषण सिंह ने की कानून बदलने की मांग, 5 जून को होगी महारैली

अयोध्या में आगामी 5 जून को सांसद और कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने संतों के समर्थन द्वारा भव्य चेतना महारैली का आह्वान किया है। इसी महारैली की तैयारी बैठक में बहराइच पहुँचे सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने एक बार फिर उन पर लगे आरोपों को पूरी तरह निराधार बताया साथ ही उन पर लगी धाराओं के बारे में भी बोलते हुए कहा कि ऐसी कानूनी धाराओं का दुरुपयोग हो रहा है। कुछ लोग इसे हथियार की तरह इस्तेमाल कर रहे हैं, जिसकी वजह से जिनके लिए यह कानून बना था उन्हीं को सबसे बड़ा नुकसान हो रहा है।
बृजभूषण सिंह ने कहा की मुझ पर एक भी आरोप तय हो जाएगा तो मैं स्वयं फांसी पर लटक जाऊंगा, जंतर-मंतर पर धरना दे रहे पहलवानों को चौनौती देते हुए कहा कि अगर आपके पास कोई सबूत है तो जाकर पुलिस को दो इनके पास कहानी के अलावा कुछ नहीं, उनके पास ना ही कोई ऑडियो है ना ही कोई वीडियो ना कोई बंद कमरे की बात, यह लोग देश का माहौल बिगाड़ने का काम कर रहे हैं।
उन्होंने अपने बयान में आगे कहा कि इनके जितने भी आरोप हैं केवल गुड टच और बैड टच के बारे में हैं, पहलवानों के पास मेरे खिलाफ कोई भी आरोप नहीं हैं। उन्होंने उनके ऊपर लगी धाराओं और कानूनों के बारे में कहा कि जब यह कानून बना था तब कांग्रेस की सरकार थी उस समय इस कानून का विरोध स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव ने किया था, उन्होंने कहा कि केकई और मंथरा की वजह से ही राम-राम हुए थे वैसे ही आज विनेश फोगाट की वजह से कुछ अच्छा काम मेरे द्वारा होने वाला है, उन्होंने कहा कि जिस आरोप से चीफ जस्टिस नहीं बचे डोनाल्ड ट्रंप नहीं बचे जिस आरोप के कारण कितने परिवार बर्बाद हो गए, कितने बच्चे आत्महत्या कर रहे हैं, कितने संतो ने आत्महत्या कर ली है इस बारे में सोचने पर मुझे लगा कि इस कानून का दुरुपयोग हो रहा है, उस दुरुपयोग को रोकने के लिए भगवान मुझ से काम लेना चाहते हैं, उन्होंने कहा कि 5 जून को अयोध्या में 11 लाख लोग पहुचेंगे।
आपको बता दे कि भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह पहलवानों के यौन शोषण के आरोपों को लेकर घिरे हुए हैं इसी सिलसिले में 5 जून को संतो द्वारा अयोध्या में एक महारैली का आयोजन किया जा रहा है सांसद बृजभूषण शरण सिंह बहराइच में इस रैली को सफल बनाने के लिए हो रही बैठक में पहुंचे थे।
रिपोर्ट :- शशांक सिन्हा