Advertisement

Jhansi के इस गांव में पानी की कमी से परेशान हैं लोग, कहा- ‘चार साल पहले…’

Share
Advertisement

झांसी(Jhansi) शहर के बडागांव गेट बाहर वार्ड नंबर 50 में दो हफ्ते से पीने के पानी की कमी के चलते लोग परेशान हो रहे। सरकारी पाइप लाइन को 6 साल पहले काट दिया गया था। लोगों को हेडपंप से पानी हांसिल करने के लिए जद्दोजहद करनी पड़ती है। लेकिन वे भी दो हफ्ते से खराब पड़े है। लेकिन शिकायत करने के बाद भी उन्हें ठीक नहीं किया तो आज स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर प्रदर्शनकर पानी मांग की है।

Advertisement

पानी की कमी के चलते किया प्रदर्शन

गर्मी की शुरुआत होते ही ग्रामीण क्षेत्रों के अलावा शहर क्षेत्र के कई इलाकों में पानी को लेकर त्राहि त्राहि मचने लगी है। पानी के संकट से जूझ रहे शहरवासियों ने बडागांव गेट बाहर सडक जामकर प्रदर्शन कर पानी की मांग की है। बडी संख्या महिलाएं, पुरुष और बच्चे इस प्रदर्शन में शामिल हुये।

प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना है कि मोहल्ले में पिछले दो हफ्ते से पीने के पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है। अब हम लोग प्रदर्शन कर मांग कर रहे है कि पानी की समस्या का समाधान किया जाये। नितिन रायकवार ने बताया कि वार्ड नंबर 50 में 6 साल पहले पाइप लाइन को काट दिया गया था। जिससे पानी का आना लाइन में बंद हो गया है। जब से हम लोग हेडपंप से ही पानी ले रहे थे। पिछले दो हफ्ते से हेड पंप खराब है जिसको सही कराने की शिकायत अधिकारियों से कि गई थी। उन्होंने कहा देख लेंगे लेकिन किसी अधिकारी ने हमारी समस्या का समाधान नहीं किया।

एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि पानी की समस्या को लेकर बडागांव गेट पर स्थानीय लोग सड़क पर आ गए थे, सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाबुझा कर शान्त करा कर जाम खुलवाया और पानी की समस्या को दूर करने के लिये जल निगम के अधिकारियों से बातचीज कर समाधान किया जा रहा है।

झांसी से अमित सोनी की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें: Jhansi Police के हत्थे चढ़े शातिर लुटेरे, कई चोरी को दे चुके थे अंजाम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *