Badaun : छात्रा का आरोप, मदरसा शिक्षक ने प्रेमजाल में फंसाकर किया रेप
Rape allegation : बदायूं में एक मदरसा शिक्षक पर रेप का आरोप लगा है. पीड़िता का आरोप है कि शिक्षक ने उसे अपने प्रेमजाल में फंसाया. शादी का झांसा देकर उससे दुष्कर्म करता रहा. बात में जब पीड़िता ने आरोपी से शादी करने को कहा तो वह मुकर गया. अब पीड़िता ने मामले की शिकायत पुलिस से की है. वहीं पीड़िता का कहना है कि उसे शिकायत न करने के लिए पैसों का लालच भी दिया गया. पीड़िता का कहना है कि इज्जत की कीमत नहीं होती.
पीड़ित छात्रा एसएसपी से मिलने कार्यलय पहुंची
आरोप है कि मदरसा शिक्षक ने ट्यूशन पढ़ाने के बहाने छात्रा को शादी का झांसा देकर प्रेमजाल मे फंसा लिया. इसके बाद उससे रेप किया. आरोपी मदरसा शिक्षक जमात-ए-इस्लामी की छात्र संगठन स्टूडेंट इस्लामिक ऑर्गनाइजेशन का पदाधिकारी भी बताया जा रहा है। पीड़ित छात्रा एसएसपी से मिलने कार्यलय पहुंची और ममले में उचित कार्रवाई की मांग की है। एसएसपी नें थाना पुलिस को मुकद्दमा दर्ज करने के आदेश दिए हैं।
ट्यूशन पढ़ाने के बहाने मदरसे मे बुलाता था
मामला अलापुर थाना इलाके के ककराला का बताया जा रहा है। यहां एक छात्रा को एक मदरसा शिक्षक ट्यूशन पढ़ाने के बहाने मदरसे मे बुलाता था और शादी का झांसा देकर प्रेमजाल मे फंसा लिया। पीड़िता का आरोप है कि आरोपी ने कई बार उसका रेप किया और अब शादी से भी मुकर रहा है। आरोपी के भाई मन्नान, हन्नान, फुरकान और सुब्हान जो धमका रहे हैं, जिनमें एक भाई जमायत उल्लेमा हिन्द के पदाधिकारी हैं और पीड़िता को धमका रहे हैं। फैसला करने को पैसे का लालच दे रहे हैं। पीड़िता का कहना है कि इज्जत की कीमत नहीं होती इसलिए आरोपियों पर कार्रवाई होना ही चाहिए।
थाना पुलिस को दिए कार्रवाई के निर्देश
इस मामले मे पुलिस के एसपी सिटी अमित किशोर श्रीवास्तव का कहना हैं कि मामला गंभीर है थाना पुलिस को निर्देश दिया गया है कि मुकद्दमा दर्ज कर कार्रवाई करें। पीड़िता पेश हुई थी और उसने शिकायती पत्र दिया है। पीड़िता का आरोप है कि आरोपी मदरसा शिक्षक है और स्टूडेंट इस्लामिक ऑर्गनाइजेशन का पदाधिकारी है और उसका भाई जमात ए इस्लामी का पदाधिकारी है, जिसने उसके साथ शादी का झांसा देकर रेप किया है। प्रार्थना पत्र थाने को भेज दिया गया है। वहीं इस मामले पर हिन्दुवादी संगठन भी मैदान मे आ गए हैं और मामले में कार्रवाई न होने पर आंदोलन की चेतावनी दे रहे हैं।
रिपोर्टः सोनू यादव, संवाददाता, बदायूं, उत्तरप्रदेश
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप