तमिलनाडु में लगातार बारिश से जलभराव, मौसम विभाग ने अगले दो दिनों में तेज वर्षा होने की जताई संभावना

नई दिल्लीः तमिलनाडु में लगातार हो रही बारिश से जलभराव की स्थिति बनी हुई है। जिसकी वजह से वहां के लोगों को तमाम परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं। जबकि कोरत्तूर बस स्टैंड की स्थिती को तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है।
मालूम हो कि भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने जानकारी देते हुए बताया है कि अगले दो दिनों में तमिलनाडु के दस जिलों में और उससे सटे केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी के कुछ इलाकों में मध्यम से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है।
मौसम विभाग का कहना है कि तटीय इलाकों में बनी हवा के दवाब के चलते इन इलाकों में भारी बारिश हो सकती है। इसके अलावा चेन्नई में कल दोपहर में बहुत तेज बारिश हुई थी जिसके बाद चेन्नई के एमआरसी नगर में कुछ ही घंटों में 20 सेंटीमीटर बारिश हुई।