Advertisement

Vadodra : फर्जी तरह से नकल करने की कोशिश का हुआ पर्दाफाश, जानें कैसे सैनिटाइजर ने धांधलेबाज की खोल दी पोल

Share
Advertisement

आपने कई बार परीक्षा में नकल करने वाली खबरों को सुना होगा और ऐसा नहीं है कि सारी नकल एक जैसी रहीं हो आपको तो पता ही नकलची लोग नई नई तरकीब के द्वारा नकल करने के तरीके को ढूंढते रहते हैं ऐसा ही मामला सामने आया है गुजरात के वडोदरा(Gujrat Vadodra) से जहां रेलवे की रिक्रूटमेंट बोर्ड आरसीसी (RCC) लेवल-1 एग्जाम में एक कैंडिडेट ने अपनी जगह किसी दूसरे शख्स को भेज दिया। इसके साथ ही उस नकलची ने नकल करने के लिए एकदम अनोखी तरकीब अपनाई उसने अपने बाएं हाथ के अंगूठे की स्किन काट कर एग्जाम देने वाले शख्स को दे दी और इस तरह वो फर्जी कैंडिडेट अपने अंगूठे पर असली कैंडिडेट के अंगूठे की स्किन चिपका कर एग्जाम देने पहुंच गया। लेकिन सैनिटाइजर ने उनकी पोल खोल दी।

Advertisement

सैनिटाइजर ने धांधलेबाज की खोल दी पोल

लोग चीटिंग करने के लिए अलग अलग और अजीब-गरीब तरकीब अपनाते हैं लेकिन गुजरात के एक शख्स ने तो नकल करने की अनोखी तरकीब निकालते हुए लोगों को हैरान कर के रख दिया रिपोर्ट के मुताबिक बताया गया कि दिनांक 22 अगस्त को रेलवे की रिक्रूटमेंट बोर्ड आरसीसी (RCC) लेवल-1 एग्जाम रखा था जिसकी तीसरी शिफ्ट में कुछ ऐसा हुआ कि आप भी हैरान हो जाएंगे दरअसल इस तीसरी शिफ्ट जो कि 5 बजे से 6:30 बजे तक की थी। नियमों के अनुसार हॉल में एंट्री करने से पहले कैंडिडेट्स के आधार कार्ड डेटा का बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन चल रहा था लेकिन इस बीच एक कैंडिडेट् के वेरिफिकेशन में दिक्कत आ रही थी जिसके बाद परीक्षा निरीक्षक ने उसके बाएं हाथ के अंगठू को सैनिटाइजर से साफ किया तब पता लगा कि उसने अंगूठे के ऊपर नकली खाल लगा रही थी।

कैंडिडेट ने मनीष कुमार के नाम से फर्जीवाड़ा कर परीक्षा देने की कोशिश

पुलिस ने जब कैंडिडेट् से पूछताछ की तो धांधलेबाज ने अपना अपना नाम राजगुरु गुप्ता बताया वो असली कैंडिडेट मनीष कुमार के नाम पर परीक्षा देने जा रहा था। लक्ष्मीपुरा पुलिस स्टेशन की इंस्पेक्टर पूजा तिवारी ने बताया,आरोपी ने हमें बताया कि मनीष कुमार ने 19 अगस्त को अपने बाएं अंगूठे की स्किन काट कर निकाली थी। वो मनीष के साथ ट्रेन से वडोदरा आया। वो लोग अंगूठे की स्किन एक पॉलीथीन बैग में लेकर आए थे।इस मामले में वडोदरा की लक्ष्मीपुरा पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *