Advertisement

Shimla Snowfall: सफेद बर्फ की चादर से फिर ढकी ‘पहाड़ों की रानी’, पर्यटकों के चेहरे पर झलकी खुशी

shimla snowfall
Share
Advertisement

Shimla Snowfall: हिमाचल प्रदेश में काफी समय से पड़े सूखे के बाद आखिरकार बर्फ पड़ने का सिलसिला शुरू हो गया है। आज (3 फरवरी) को फिर से ऊचांई वाले इलाकों में हिमपात शुरू हो गया है। मौसम विभाग आज से 5 फरवरी तक मौसम के खराब रहने का अनुमान लगाया गया है जबकि आज और कल प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बर्फबारी को लेकर मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने अलर्ट जारी किया है।  

Advertisement

Shimla Snowfall: पर्यटकों के चेहरे पर झलकी खुशी

काफी समय से बर्फ न पड़ने के कारण शिमला आने वाले सैलानी मायूस नजर आ रहे थे। लेकिन अब शिमला की रिज मैदान में ताजा बर्फबारी देखकर पर्यटकों के चेहरे खिल उठे हैं। पर्यटक बर्फबारी का आनंद उठाते हुए नजर आ रहे हैं। शिमला घूमने पहुंचें पर्यटकों ने अपने अनुभव सांझा करते हुए बताया कि पहली बार इस तरह की बर्फ गिरते हुए देख रहें है शिमला का ट्रिप सफल हो गया है। 

504 सड़के यातायात के लिए बाधित

ताज बर्फबारी के कारण हिमाचल प्रदेश में ठंड भी बढ़ती जा रही है। 2 दिन पहले ही प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बर्फबारी देखने को मिली थी और अब एक बार फिर से बर्फबारी शुरू हो गई है। बता दें कि बर्फबारी के कारण स्थानीय लोगों की परेशानियां भी काफी बढ़ गई हैं। प्रदेश में भारी बर्फबारी के कारण 4 एनएच सहित 504 सड़के यातायात के लिए बाधित है जबकि कई क्षेत्रों में बिजली और पानी भी गुल है।  

लोक निर्माण विभाग सड़कों को बहाल करने में जुटा

बता दें कि लोक निर्माण विभाग सड़कों को बहाल करने में जुटा हुआ है। कम से कम 250 मशीन बर्फबारी हटाने के लिए लगाई गई हैं। फिलहाल 5 फरवरी तक प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी का सिलसिला जारी रहेगा।

रिपोर्ट: योगराज शर्मा (शिमला)

ये भी पढ़ें- Gyanvapi Case: व्यास तहखाना का बदला नाम, अब जाना जाएगा ज्ञानवापी ताल गृह से…

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर एप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *