Advertisement

तमिलनाडु में भारी बारिश से कई इलाकों में आई बाढ़, केंद्र सरकार की एक टीम राज्य के बाढ़ प्रभावित जिलों का करेगी दौरा

Share
Advertisement

नई दिल्लीः तमिलनाडु के कई इलाकों में भारी बारिश के कारण कई क्षेत्रों में बाढ़ जैसी समस्या पैदा हो गई है। इसी के चलते केंद्र सरकार की एक टीम आज से तमिलनाडु के बाढ़ प्रभावित जिलों का दौरा करेगी और बारिश से हुए नुकसान का आकलन करेगी।

Advertisement

दरअसल यह टीम केंद्र सरकार को अपनी सिफारिशें भी देगी। मालूम हो कि संयुक्त सचिव राजीव शर्मा के नेतृत्व में यह टीम तीन दिनों के लिए राज्य के उत्तरी और दक्षिणी जिलों में जाएगी और 24 नवंबर को दिल्ली लौटेगी।

इसी बीच केंद्रीय टीम को कल बारिश से हुए समग्र नुकसान और मानसून से उत्पन्न स्थिति पर तत्काल कार्रवाई के बारे में जानकारी दी गई थी। वहीं मुख्यमंत्री ने बारिश प्रभावित जिलों के कलेक्टरों, सांसदों और विधायकों को केंद्रीय पार्टी के साथ रहने को कहा है।

बता दें कि इससे पहले राज्य के छह मंत्रियों की टीम ने फसलों को हुए नुकसान का निरीक्षण किया था। जिसके बाद राज्य सरकार ने केंद्र सरकार से 2 हजार 629 करोड़ रुपये राहत देने की अपील की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें