Advertisement

Goa Election 2022: गोवा में वोट करने पर मतदाताओं को मिले ढेरों ऑफर्स, जानिए कहां-कहां पर मिलेगा डिस्काउंट

Voting

Voting

Share
Advertisement

Goa Assembly Election 2022: गोवा में विधानसभा की सभी 40 सीटों पर वोटिंग हो रही हैं। इस बीच आज 14 फरवरी यानी ‘वैलेंटाइन डे’ पर लोगों को मतदान केंद्र (Goa Election) तक लाने के लिए कई तरह के ऑफर्स दिए जा रहे है। आपको बता दें कि गोवा में लोगों को होटल, कॉफी शॉप, बंजी जंपिंग और हॉट एयर बैलून राइड पर खास छूट दी जा रही हैं।

Advertisement

दरअसल उत्तरी गोवा जिले में 30 होटल व्यवसायियों और समुद्र तट पर रेस्टोरेंट के मालिकों के एक ग्रुप ने भी 14 फरवरी को वोट डालने वाले कपल्स के लिए भोजन पर भारी छूट की पेशकश की है क्योंकि मतदान की तारीख ‘वैलेंटाइन डे’ पर है। साथ ही गोवा की प्रमुख कॉफी शॉप सीरीज ‘क्रीमेक्स’ ने भी सोमवार को राज्य में अपने सभी संस्थानों में मतदाताओं को 10 प्रतिशत छूट की पेशकश की।

मालूम हो कि गोवा में भारतीय जनता पार्टी (B J P), कांग्रेस (Congress), आम आदमी पार्टी (AAP), गोवा फॉरवर्ड पार्टी (GFP), तृणमूल कांग्रेस (TMC), महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी (MGP), राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा), (Shiv Sena), रिवॉल्यूशनरी गोवांस, गोएंचो स्वाभिमान पार्टी, जय महाभारत पार्टी और संभाजी ब्रिगेड के उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे है। जबकि 68 निर्दलीय उम्मीदवार भी मैदान में हैं।

मतदाताओं को होटल/रेस्तरां में भारी छूट

वहीं उत्तरी गोवा के जिलाधिकारी और जिला निर्वाचन अधिकारी ने ट्वीट कर बताया है कि 14 फरवरी, 2022 को उत्तरी गोवा जिला प्रशासन के साथ लोकतंत्र का त्योहार मनाएं। राज्य के पसंदीदा होटल व्यवसायियों/रेस्तरां मालिकों/बर्देज तालुका के रेस्टोरेंट मालिकों ने उन जोड़ों के लिए विशेष छूट की पेशकश की है, जो 14 फरवरी 2022 को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे के बीच अपना वोट डालने वाले हैं।

एंटरटेनमेंट एक्टिविटीज के लिए भी खास ऑफर्स

इतना ही नहीं, मतदाताओं को एंटरटेनमेंट एक्टिविटीज के लिए भी खास ऑफर्स दिए जा रहे है। जिसमें गोवा पर्यटन विकास निगम की तरफ से उत्तरी गोवा की मायेम झील में एक बंजी जंपिंग सेंटर ने विधानसभा चुनाव में मतदान करने वाले लोगों को 10 प्रतिशत छूट की पेशकश की है। इसके साथ ही दक्षिण गोवा जिले के चंदोर में गोवा टूरिज्म की हॉट एयर बैलून राइड पर भी मतदाता 15 प्रतिशत छूट का लाभ उठा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें