Advertisement

ओवैसी के बयान पर सीएम योगी ने जताया एतराज, कहा- भारत शरीयत नहीं, संविधान के हिसाब से चलेगा

ओवैसी के बयान पर योगी
Share
Advertisement

उत्तर प्रदेश में दूसरे चरण का मतदान आज 14 फरवरी को हो रहा है। ऐसे में तीसरे चरण के लिए प्रचार में गर्मी आ गई है। हिजाब विवाद के बाद अब ओवैसी के एक बयान, ‘बुर्का वाली महिला एक दिन भारत की प्रधानमंत्री बनेगी’ पर सीएम योगी ने एतराज जताया है।

Advertisement

सीएम योगी ने ओवैसी के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि ‘गजवा-ए-हिन्द’ का सपना देखने वाले ‘तालिबानी सोच’ के ‘मजहबी उन्मादी’ यह बात गांठ बांध लें…वो रहें या न रहें। भारत शरीयत के हिसाब से नहीं, संविधान के हिसाब से ही चलेगा। जय श्री राम!

सीएम योगी ने औरेया में एक जनसभा को संबोधित किया। इस जनसभा का एक ट्वीट शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, जनपद औरैया में राष्ट्रवाद की हिलोरें लेते इस जन-समुद्र में भाजपा की प्रचंड विजय की हुंकार है। ‘जिन्नावादियों’ का ‘जिन्न’ जनता ‘उतार’ रही है…।

यूपी में आज दूसरे चरण के मतदान जारी

उत्तर प्रदेश में आज 14 फरवरी को दूसरे चरण का मतदान शुरू हो चुका है। राज्य में आज 55 सीटों पर मतदान हो रहा है। 55 में से 9 सीटें ऐसी हैं जहां पर मुस्लिम मतदाताओं की संख्या 50 फीसदी से ज्यादा है। इस क्षेत्र में मुस्लिम मतदाता चुनाव में जीत-हार को प्रभावित करने की क्षमता रखते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें