Advertisement

Goa Assembly Election 2022: गोवा में विधानसभा की 40 सीटों के लिए मतदान जारी, सीएम प्रमोद सावंत ने भी डाला वोट

Assembly Election

Goa Chief Minister Pramod Sawant

Share
Advertisement

Goa Assembly Election 2022: गोवा में विधानसभा की सभी 40 सीटों के लिए मतदान (Voting) जारी है। यहां वोटिंग के बाद 301 उम्मीदवारों की किस्मत इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में कैद हो जाएगी। मालूम हो कि (counting of votes) मतगणना 10 मार्च को होगी। गोवा में प्रति बूथ मतदाताओं की संख्या लगभग 672 है।

Advertisement

इस बीच, राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कुणाल ने जानकारी देते हुए बताया है कि गोवा में सोमवार (Goa Assembly Election) को 11 लाख से ज्यादा मतदाता 301 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) में कैद करेंगे। जिसमें राज्य में प्रति बूथ मतदाताओं की संख्या लगभग 672 है, जो देश में सबसे कम है।

आपको बता दें कि वास्को विधानसभा क्षेत्र (Goa Assembly Election) में सबसे ज्यादा 35,139 मतदाता हैं। वहीं मोरमुगांव सीट पर सबसे कम 19,958 वोटर हैं। दरअसल इस बार 68 निर्दलीय उम्मीदवार मैदान में हैं। इसके साथ ही निर्वाचन आयोग (Election Commission) के दिशानिर्देश के तहत मतदान केंद्रों में सभी आवश्यक तैयारियां की गई हैं।

जानकारी के मुताबिक गोवा विधानसभा में 40 सीटें हैं, जिसमें से बीजेपी के पास फिलहाल में 17 विधायक हैं। इसके साथ ही उसे महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी (MGP), गोवा फारवर्ड पार्टी (GFP) के विजय सरदेसाई और तीन निर्दलीय विधायकों का समर्थन प्राप्त हैं। उधर दूसरी ओर कांग्रेस के पास 15 विधायक हैं। गोवा विधानसभा चुनाव में सत्तारूढ़ भाजपा, कांग्रेस (Congress), तृणमूल कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (AAP) के अलावा शिवसेना गठबंधन चुनावी बाजी मार रहे हैं।

इसके के साथ गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने अपना वोट डाल दिया है। इस बीच गोवा में सुबह 9 बजे तक 11.04 फीसदी मतदान हुए हैं। उत्तरी गोवा की बात करें तो यहां सुबह 9 बजे तक 11.17 फीसदी मतदान हुए हैं जबकि दक्षिणी गोवा में 10.93 फीसदी मतदान हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *