तमिलनाडु में भारी बारिश के बाद बाढ़, IMD ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

तमिलनाडु के कई इलाकों में भारी बारिश के बाद बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं। राजधानी चेन्नई समेत 22 जिलों में बाढ़ के हालात बन गए हैं।
राज्य सरकार ने जिसके बाद सभी शैक्षणिक संस्थानों को बंद करने के आदेश दिए हैं। साथ ही राज्य में साल 2015 के बाद इस साल सबसे ज्यादा बारिश हुई है। साल 2015 में भी राज्य में इसी तरह बाढ़ के हालात हो गए थे।

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टाैलिन ने बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया। इससे पहले रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीएम स्टैलिन से बातचीत करके प्रभावित इलाकों में हर संभव मदद पहुंचाने का आश्वसन दिया है।
मौसम विभाग ने आने वाले दो दिनों के लिए राज्य में ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है।