Advertisement

दिल्ली महिला आयोग ने जस्ट डायल को जारी किया समन, सेक्स रैकेट को बढ़ावा देने का है आरोप

Share
Advertisement

नई दिल्ली: दिल्ली महिला आयोग को दिल्ली के स्पा में चलाए जा रहे वेश्यावृत्ति रैकेट के खिलाफ कई शिकायतें एवं जांच करने पर सबूत मिले थे जिसके बाद आयोग ने एक जांच दल का गठन कर शिकायतों का संज्ञान लिया और ‘जस्टडायल डॉट कॉम’  पर इंक्वायरी कर दिल्ली में संचालित स्पा के कॉन्टैक्ट नंबर की इंक्वायरी डाली। इंक्वायरी के 24 घंटों के भीतर ही आयोग को 15 से अधिक कॉल और 32 व्हाट्सएप प्राप्त हुए, जिसमें 150 से अधिक युवा लड़कियों की तस्वीरें एवं ‘सर्विस रेट’ बताए गए। सभी संदेशों में ‘सुंदर और युवा’ भारतीय और विदेशी लड़कियों के साथ सर्विस के ऑफर दिए गए।

Advertisement

महिला आयोग ने दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच को जारी किया नोटिस

मामले का संज्ञान लेते हुए महिला आयोग ने सख्त कार्रवाई करने के लिए दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच को नोटिस जारी किया और जस्टडाइल के मैनज्मेंट को भी समन किया। उनसे जस्टडाइल पर रजिस्टर्ड सभी स्पा की सूची तथा उनके पंजीकरण में लागू करे जा रहे मानकों का भी विवरण मांगा। जस्ट डायल से खासतौर पर उन स्पा का विवरण देने के लिए कहा गया जिन्होंने आयोग की टीम को यौन सेवाएं प्रदान करने के लिए संदेश भेजे थे। आयोग ने मामले को और गहराई से समझने के लिए जस्ट डायल से अपनी साइट पर सूचीबद्ध करने के लिए ली जा रही धन राशि की भी जानकारी मांगी। आयोग ने मामले की गंभीरता को देखते हुए दिल्ली क्राइम ब्रांच से 12.11.2021 तक की गई कार्रवाई की विस्तृत रिपोर्ट भी मांगी है।

डीसीडब्ल्यू अध्यक्ष स्वाति मालीवाल कई सालों से राजधानी में ऐसे वेश्यावृत्ति गतिविधियों का पर्दाफाश करने की ओर काम करती रही है। उन्होंने कहा, “राजधानी में जिस तरह से ये गोरख धंधा चल रहा  हैं, वह चौंकाने वाला है और पता नही ऐसे कितने ओर गिरोह छुपे बैठे हैं । हमने मामले में उनकी भूमिका की जांच के लिए जस्टडायल को तलब किया है।  दिल्ली पुलिस को तुरंत प्राथमिकी दर्ज करने एवं इसमें शामिल सभी लोगों को गिरफ्तार करने के लिए एक नोटिस भी जारी किया। इस मामले में जल्द से जल्द सख्त करवाई होना बेहद जरूरी है। आयोग जिस्म फिरोशी के खिलाफ अपनी लड़ाई पूरी ताकत के साथ इसी तरह जारी रखेगा”

रिपोर्ट: कंचन अरोड़ा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *