Advertisement

Ram Navami Violence: पश्चिम बंगाल में बवाल, रामनवमी शोभायात्रा पर फेंके गए बम और पत्थर, 20 लोग घायल

Ram Navami Violence: पश्चिम बंगाल में बवाल, रामनवमी शोभायात्रा पर फेंके गए बम और पत्थर, 20 लोग घायल

Share
Advertisement

Ram Navami Violence: रामनवमी के अवसर पर पश्चिम बंगाल हिंसा की घटना हुई. राज्य के मुर्शिदाबाद जिले के शक्तिपुर में बुधवार (17 अप्रैल) की शाम रामनवमी शोभायात्रा पर बम फेंके गए. जिले में हुई इस हिंसक घटना में 20 से ज्यादा लोग घायल हो गए. जिसमें एक महिला और दो बच्चे भी शामिल हैं. हिंसा के दौरान घायल हुए लोगों को मुर्शिदाबाद मेडिकल कॉलेज व हॉस्पिटल और एक अन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Advertisement

पश्चिम बंगाल में रामनवमी पर हुई हिंसा

रामनवमी के अवसर पर हिंसक घटना हुई. दरअसल बुधवार को रामनवमी के मौके पर शोभायात्रा निकाली जा रही थी. इस दौरान कुछ उपद्रवियों ने शक्तिपुर के अलावा जिले के माणिक्यहार इलाके में भी हमला किया गया. उपद्रवियों ने माणिक्यहार इलाके में कई घरों व दुकानों में आगजनी, लूटपाट की घटना को अंजाम दिया. शक्तिपुर में घर की छत से उपद्रवियों ने जुलुस पर पथराव शुरू कर दिया और जुलुस को निशाना बनाते हुए उस पर बम भी फेंके गए. पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे. तृणमूल समर्थित उपद्रवियों पर शोभायात्रा पर हमला करने का आरोप लगा है.

Ram Navami Violence: पहले भी हो चुकी है ऐसी घटना

बता दें कि बीते कुछ दिन पहले भी मुर्शिदाबाद के कामनगर में एक धार्मिक आयोजन के दौरान हिंसा हुई थी. जिसके बाद चुनाव आयोग ने मुर्शिदाबाद के डीआइजी का ट्रांसफर कर दिया गया था. वहीं सीएम ममता बनर्जी ने चुनाव आयोग के इस फैसले का विरोध भी किया था. सीएम ममता ने उत्तर बंगाल में एक रैली में कहा था कि अगर पुलिस अधिकारियों को हटाने से कानून-व्यवस्था की समस्या पैदा होती है तो आयोग को जिम्मेदारी लेनी होगी. साथ ही सीएम ममता ने रामनवमी पर अशांति फैलने की आशंका भी जताई थी.

ये भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: नक्सल प्रभावित इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी, प्रशासन ने किए पुख्ता इंतजाम

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *