Ashish Mishra: आशीष मिश्रा की रिहाई पर टिकैत ने कहा, कातिलों को छोड़ा जा रहा है

PC: BBC Hindi
लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में मुख्य अभियुक्त आशीष मिश्रा की जेल से रिहाई हो गई है। पुलिस और जेल प्रशासन ने आशीष को मीडिया कैमरों से बचाने की कोशिश करते हुए पीछे के रास्ते से ले गए, जहां पहले से ही खड़ी SUV गाड़ी उनका इंतजार कर रही थी।
जेल के बाहर उनके काफी समर्थक भी मौजूद थे।
इलाहबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने 10 फरवरी को जमानत दे दी थी। उनकी जमानत का आदेश सोमवार को संशोधित होकर जिला अदालत पहुंचा था, मंगलवार शाम 5 बजे आशीष जमानत पर छूट गए थे।

आशीष मिश्रा की जमानत पर जेल से रिहाई के पहले भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने लखीमपुर खीरी में प्रेस कांफ्रेंस करके कहा, “आज क़ातिलों को छोडा जा रहा है। निर्दोष जेल में बंद रहेंगे जो पत्रकार भी आवाज़ उठाएँगे उन्हें जेल में डाला जाएगा। 120बी के मुलजिम हैं अजय मिश्र टेनी। तिकुनिया पुलिस में उनके ख़िलाफ़ नामज़द रिपोर्ट है, वो न जेल जाएँगे, न मंत्री पद से इस्तीफा देंगे।”
राकेश टिकैत ने लखीमपुर खीरी की घटना का जिक्र करते हुए कहा, “हम कोर्ट के फैसले पर टिप्पणी नहीं करेंगे लेकिन हम बड़ी जगह में फिर अपील करेंगे।”
यहां भी पढ़ें: Lakhimpur Khiri: लखीमपुर हिंसा मामले में मुख्य अभियुक्त आशीष मिश्रा जेल से बाहर