Advertisement

नौकरी देकर जमीन लिखवा लीजिए और कुछ ना हो?- जीतनराम मांझी

NDA Leaders to Rahul and Lalu

NDA Leaders to Rahul and Lalu

Share
Advertisement

NDA Leaders to Rahul and Lalu: सत्ता परिवर्तन के बाद बिहार में राजनीतिक बयानबाजी का दौर फिर से शुरू हो गया है। लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव से ईडी की पूछताछ पर जीतनराम मांझी, सम्राट चौधरी और बीजेपी नेता नित्यानंद राय ने तंज किया है। वहीं राहुल गाधी पर भी बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और बीजेपी नेता नित्यानंद राय पर निशाना साधा है।

Advertisement

‘जस करनी तस भोग’

हम पार्टी प्रमुख जीतनराम मांझी ने अपने एक्स डैंडल से ट्वीट किया कि ‘का जी का चाहतें हैं आप? नौकरी देकर जमीन लिखवा लिजिए कुछ ना हो? सेना की जमीन बेच दिजिए कुछ ना हो? सैकड़ो करोड़ रूपया घर में रखिए कुछ ना हो? भाई ऐसा है ई “मोदी राज” है,जनता का पैसा खाईएगा तो हवालात का हवा भी खाना पड़ेगा। “जस करनी तस भोग’।

‘लालू के इस हाल के राहुल जिम्मेदार’

उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा, “राहुल गांधी ने ही लालू प्रसाद यादव को इस हाल पर पहुंचाया है। वह आज मुखिया भी नहीं बन पा रहे है तो इसके लिए जिम्मेदार सिर्फ राहुल गांधी हैं।..”

‘राहुल जो बोलते हैं वो यू टर्न होकर उनके ही पास आता है’

केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने कहा, “हमेशा जब भी राहुल गांधी बोलते हैं वह हमला यू-टर्न होकर उन्हीं के पास पहुंचता है।..वह क्या बोलेंगे, क्या नहीं ये न उनको समझ आता है न लोगों को। बिहार में अच्छी सरकार की जरूरत थी। बिहार में RJD के लोग तांडव कर रहे थे। अपराधियों को संरक्षण दे रहे थे….बीजेपी ने बिहार के हित और विकास के लिए यह फैसला लिया और अब बिहार में मजबूत सरकार बनी है….”

‘ये लोग भ्रष्टाचारी हैं’

लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव से ईडी की पूछताछ पर उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा, “इससे पहले भी ईडी आई थी।..स्पष्ट है कि लालू यादव का परिवार आदतन अपराध करने के लिए जाने जाते हैं। बिहार में भ्रष्टाचार, गुंडाराज हो तो इसकी वजह लालू यादव का परिवार है। ये लोग भ्रष्टाचारी हैं तो इनके खिलाफ कार्रवाई होकर रहेगा।”

‘ईडी की कार्रवाई वहीं होती है जो लोग गरीबों की कमाई को लूट लेते हैं’

लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव से ईडी की पूछताछ पर केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने कहा, “ईडी की कार्रवाई वहीं होती है जो लोग गरीबों की कमाई को लूट लेते हैं भ्रष्टाचार करने वाले लोग जब उसे शिष्टाचार बना लेते हैं।….नौकरी के नाम पर गरीबों का जमीन अपने नाम पर लेना बहुत बड़ा अपराध है।…बीजेपी का इससे कोई लेना देना नहीं है। मैं लालू यादव को बताना चाहता हूं कि जब चारा घोटाला हुआ था उस समय CBI को केस सौंपा गया था तब कांग्रेस की सरकार थी…”।

यह भी पढ़ें: Bihar: दवाब पड़ने पर यूटर्न ले लेते हैं नीतीश- राहुल गांधी

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *