Advertisement

Bihar: दवाब पड़ने पर यूटर्न ले लेते हैं नीतीश- राहुल गांधी

Rahul Gandhi in Bihar

Rahul Gandhi in Bihar

Share
Advertisement

Rahul Gandhi in Bihar: राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ बिहार पहुंच चुकी है। इसी क्रम में उन्होंने मंगलवार को बिहार के पूर्णिया में एक जनसभा को संबोधित किया। अपने संबोधन में उन्होंने नीतीश कुमार से लेकर देश के दलित, पिछड़ों तक का मुद्दा उठाया। वहीं मणिपुर की घटना को लेकर केंद्र सरकार पर तंज भी किया।

Advertisement

‘हिंसा और नफरत फैला रही बीजेपी’

उन्होंने कहा, नीतीश कुमार पर दबाव पढ़ते ही यू टर्न लेते हैं। राहुल गांधी बोले सीएम नीतीश कुमार सीएम हाउस से निकल जाते हैं फिर पता चलता है वह अपना शॉल राज्यपाल भवन में छोड़ आए, वह लेने जाते हैं, फिर गवर्नर बोलते हैं इतनी जल्दी आ गए। यानि कि यू टर्न लेने पर नीतीश कुमार को बहुत जल्दी थी। उन्होंने कहा बीजेपी देश में नफरत और हिंसा फैला रही है। इनका लक्ष्य यही है कि लोग हिंसा-नफरत में उलझे रहें और आर्थिक सामाजिक न्याय की बात न करें।

‘बीजेपी और आरएसएस की विचारधारा ने मणिपुर जला दिया’

हमने मणिपुर से भारत जोड़ो न्याय यात्रा शुरू की। क्योंकि बीजेपी और आरएसएस की विचार धारा ने मणिपुर को जला दिया है। सविल वॉर का माहौल बन गया है। लोग मर रहे हैं। घर जलाए जा रहे हैं और प्रधानमंत्री आजतक वहां नहीं गए।

‘नहीं है दलित, ओबीसी और आदिवासी की भागीदारी’

सरकार में ओबीसी की न दलित की न आदिवासी की भागीदारी है। हिन्दुस्तान की सबसे बड़ी 500 कंपनियों में भी इनकी भागीदारी नहीं है। यहां तक कि मीडिया मालिकों और टॉप मैनेंजमेंट भी इनकी भागीदारी नहीं है। रिपोर्ट्स मिल जाएंगे। उनको कौने में बैठा रखा है। वो अपने दिल की बात नहीं कह पाते।

किसानों से भी की बात

अपने भाषण से पूर्णिया के रंगभूमि मैदान में राहुल गांधी ने अपने कार्यकर्ता, समर्थकों का उल्लास बढ़ाया। वहीं इससे पहले गढबनेली नवोदय विद्यालय में वो बच्चों से मिले। सीसाबाड़ी में किसान चौपाल के माध्यम से किसानों से बात की। राहुल गांधी ने कहा कि हिंदुस्तान की सरकार जमीन अधिग्रहण कानून को तोड़ रही है। किसानों को चारों ओर से घेरा जा रहा है और जमीन ले ली जाती है। अडानी जैसे उद्योगपति को मुफ्त में दे दी जाती है। प्रधानमंत्री तीन कानून लाए और आपकी नाक के नीचे से जमीन छीनने की कोशिश की। माल्या और अडानी जैसे उद्योगपति का कर्ज माफ हो सकता है लेकिन किसानों का नहीं।

रिपोर्टः विक्रम सिंह, संवाददाता, पूर्णिया, बिहार

यह भी पढ़ें: Bihar: पीएम मोदी और अमित शाह ने पार किया राजनीतिक प्रतिशोध का स्तर- मनोज झा

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *