झारखंड में नक्सलियों ने मचाया तांडव, 5 ट्रेक्टरों को किया आग के हवाले

पलामू जिले के नावा बाजार क्षेत्र के कंडा में टीएसपीसी के उग्रवादीयों ने सोमवार की रात को एक ईंट भट्टे पर हमला कर दिया। यहां काम करने वाले मजदूरों को भी बंधक बना लिया। ईंट भट्टे पर खड़े पांच ट्रैक्टरों को आग के हवाले कर दिया। बताया जा रहा है कि नकाबपोश नक्सली करीब 40 की संख्या में थे, कुछ हथियारबंद तो कुछ लाठी-डंडे से लैस थे।
सोमवार रात करीब 10 बजे 30- 40 की संख्या में टीएसपीसी के उग्रवादीयों का दस्ता सत्या महतो द्वारा संचलित एक ईंट भट्टे पर पहुंचा। उग्रवादीयों ने 3 कोयलामैन को अगवा कर थोड़ी दूर ले गए, पूछताछ की उसके बाद छोड़ दिया। इसके थोड़ी ही देर बाद नक्सलीयों का दस्ता फिर पहुंचा और वहां खड़े ट्रेक्टरों को आग के हवाले कर दिया।
इस घटना कि सूचना मिलते ही पुलिस अधिक्षक चंदन कुमार सिन्हा और बिश्रामपुर के एसडीओपी सुरजीत कुमार मौके पर पहुंचे। पुलिस ने छानबीन करते बताया कि उग्रवादियों के संभावित ठिकानों पर छापामारी अभियान शुरू कर दिया गया है, जल्द ही नक्सली पुलिस के गिरफ्त में होंगे।
ये भी पढ़े: आज भी छुट्टी पर है MP के तहसीलदार, जनता के काम अटके