Advertisement

नवरात्रिः आस्था के आंगन में भक्ति का ज्वार, भक्त पहुंचे मां के द्वार

Navratri

Navratri

Share
Advertisement

Navratri: फारबिसगंज सहित आसपास के इलाकों में चैत्र नवरात्र  के अंतिम दिन मंदिरों और दुर्गा पंडालों में भक्तों की भीड़ रही.मां दुर्गा की प्रतिमा के दर्शन और पूजा अर्चना के लिए बुधवार को सैकड़ों की संख्या में भक्त पहुंचे.

Advertisement

चैत्र नवरात्र में बुधवार को माता के नौवें स्वरूप मां सिद्धिदात्री की पूजा अर्चना की गई। सबसे अधिक भीड़ फारबिसगंज के छुआपट्टी स्थित मानिक चंद रोड में नवरंग बसंती दुर्गा पूजा समिति के पंडाल में देखने के लिए मिली। पूजा अर्चना और पुष्पांजलि के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु जमा हुए और मां दुर्गा के नौवें स्वरूप की पूजा अर्चना की।

मौके पर सुहागिन महिलाओं ने अपने सुहाग की रक्षा को लेकर फल फूल के साथ कोयछा भरा। जिसके बाद सुहागिन महिलाओं ने एक दूसरे के मांगों में सिंदूर लगाकर सदा सुहागन रहने का आशीर्वाद दिया। महानवमी को लेकर पूजा समिति की ओर से मां को खिचड़ी का महाभोग लगाया गया। जिसे पंडाल आने वाले सभी भक्तों के बीच वितरित किया गया।

भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पूजा समिति के सदस्यों के साथ साथ पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की गई। व्यवस्था को बनाए रखने की कवायद में दिखे। मां दुर्गा के प्रतिमा के दर्शन और पूजा अर्चना के लिए दूर दराज क्षेत्र से श्रद्धालु पूजा पंडाल में पहुंचे।

रिपोर्टःनारायण कुमार यादव, संवाददाता, अररिया, बिहार

यह भी पढ़ें: विष्णु विराट रूप मानस महायज्ञ में सुहागिनों ने की अखंड सौभाग्य की कामना

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *