Narcotics Seized: चेन्नई हवाईअड्डे पर 10 किलो करीब मादक पदार्थ जब्त, 2 विदेशी गिरफ्तार

चेन्नई। चेन्नई एयरपोर्ट पर 10 kg नार्कोटिक्स जब्त किया गया जिसकी कीमत 111.41 करोड़ रुपये आंकी गई है। नार्कोटिक्स की यह खेप केबिन बैगेज में छिपाई गई थी। इसमें दो यात्री शामिल थे जिसमें से एक अंगोला की महिला है। कस्टम डिपार्टमेंट ने यह जानकारी शनिवार को दी।
11 अगस्त को खुफिया जानकारी के आधार पर एडीस अदाबा (Addis Ababa) में केबिन बैगेज, यात्री के जूते व चप्पल में छिपा कोकीन और हेरोइन बरामद किया गया था। 9.59 kg के वजन वाले नार्कोटिक्स को बरामद किया गया जिसकी कीमत 100 करोड़ रुपये थी। कस्टम के प्रिंसिपल कमिश्नर ने प्रेस रिलीज में यह जानकारी दी।
9 अगस्त को दूसरे मामले में 1.18 किग्रा कोकीन बरामद किया गया जिसकी कीमत 11.41 करोड़ रुपये थी। ये ड्रे अंगोला से आने वाले यात्री के बैग में मिला। दोनों यात्रियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस एयरपोर्ट पर पहली बार 100 करोड़ का ड्रग्स जब्त किया गया है। इससे पहले पिछले माह 11 करोड़ का ड्रग्स जब्त किया गया था।