Advertisement

Naga Peace Accord: ‘PM मोदी ने 9 साल पहले किया था वादा’, नागालैंड में बोले राहुल गांधी

Naga Peace Accord pm modi should not lie on nagaland issue said by rahul gandhi news in hindi
Share

Naga Peace Accord

Advertisement

इन दिनों कांग्रेस अपनी भारत जोड़ो न्याय यात्रा में व्यस्त हैं। आज यात्रा का 4 दिन हैं। वहीं यात्रा के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सभा को संबोधित करते हुए PM मोदी पर जमकर निशाना साधा है।  उन्होंने कहा है कि अगर पीएम मोदी के पास शांति समझौते का समाधान नहीं था तो फिर उन्हें झूठ नहीं बोलना चाहिए था।

Advertisement

पीएम को नहीं बोलना चाहिए था झूठ

दरअसल इन दिनों राहुल गांधी के नेतृत्व वाली भारत जोड़ो यात्रा नागालैंड(Naga Peace Accord) पहुचीं हैं। वहीं यात्रा के नागालैंड में पहुंचते हुए राहुल गांधी ने जनसभा कार्यक्रम में हिस्सा लेते हुए जनता को संबोधित किया। सभा को संबोधित करने के दौरान ही उन्होनें पीएम मोदी पर निशाना साधा है।

राहुल गांधी बोले कि  ‘मुझे शर्म आती है कि भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 साल पहले नगालैंड के लोगों से वादा किया था, लेकिन इस बारे में कुछ नहीं किया. अगर आपके पास कोई समाधान नहीं है तो आपको इस बारे में झूठ नहीं बोलना चाहिए.’ राहुल ने कहा कि पीएम मोदी ये कह सकते थे कि अभी हमें समाधान पर काम करने की जरूरत है और हम इस पर काम करेंगे।

नेताओं से की मुलाकात

राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा 15 जनवरी को नागालैंड में पहुंची थी। यहा पहुंच उन्होनें नागालैंड के नेताओं से मुलाकात की। इसपर राहुल गांधी ने सभा में कहा कि  मैंने नगा नेताओं से बात की है. वे इस बात को समझ नहीं पा रहे हैं कि अभी तक शांति समझौते की दिशा में कोई कदम क्यों नहीं उठाया गया है। राहुल गांधी बोले कि हमें यह भी मालूम है कि पीएम मोदी समस्या को लेकर क्या सोचते हैं। ये एक ऐसी समस्या है, जिसके लिए बातचीत करनी होगी, एक-दूसरे को सुनना और समाधान लागू करने पर काम करना होगा.’

यह भी पढ़ें:हरियाणा के पूर्व CM से भूपेंद्र हुड्डा से ईडी कर रही पूछताछ, land deal case से जुड़ा मामला

Follow Us On:https://twitter.com/HindiKhabar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें