Muzaffarnagar: पुलिस चेकिंग देख बाइक सवार युवकों ने नदी में लगा दी छलांग, एक की बची जान दूसरे की तलाश जारी

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर(Muzaffarnagar) जनपद में मंगलवार को खाखी का ख़ौफ उस समय देखने को मिला जब एक बाइक सवार दो युवक पुलिस को पीछा करते थे काली नदी में कूद गए। जिसके बाद जहां एक युवक को तो एक व्यक्ति ने अपनी जान दांव पर लगाकर नदी से बाहर निकाल दिया तो वही दूसरा युवक नदी में डूब गया घटना के बाद मौके पर भारी भीड़ का जमावड़ा लग गया। जिसकी सूचना पर आला अधिकारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे जिसके बाद गोताखोरों की मदद से घंटों की मशक्कत के बाद दूसरे युवक के शव को नदी से बरामद कर लिया गया।
ये है पूरा मामला
दरअसल घटना नगर कोतवाली क्षेत्र स्थित काली नदी की है आरोप है की चेकिंग के दौरान आज पुलिस को पीछा करते देख बाइक सवार दो युवक अजय शर्मा और मोहित कुमार निवासी पिन्ना गाँव नगर कोतवाली काली नदी में कूद गए। जिसके चलते अजय शर्मा नाम के युवक को तो एक व्यक्ति ने नदी में कूदकर बचा लिया जबकि इसका दूसरा साथी मोहित नदी में डूब गया। जिसके बाद मौके पर भीड़ का जमावड़ा लग गया। घटना की सूचना पर आला अधिकारी भी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे जिसके चलते गोताखोरों की मदद से कई घंटों की मशक्कत के बाद नदी से लापता युवक मोहित के शव को पुलिस ने बरामद कर लिया। जिसकी तलाशी लेने पर एक जिंदा कारतूस मृतक युवक की जेब से पुलिस ने बरामद किया है।
इसके बाद पुलिस ने जब इसकी जांच पड़ताल की तो पता चला मृतक युवक मोहित पर विभिन्न थाना क्षेत्रों में लगभग 7 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। बहरहाल पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा कर मामले की गहनता से जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
मुज़्ज़फरनगर से अमित कुमार की रिपोर्ट
ये भी पढ़ें: Muzzafarnagar: बिटोड़े से बरामद हुआ अधजला शव, इसके बाद हुआ कुछ ऐसा, यहां पढ़ें