UP 7th Phase Election: 54 सीटों पर वोटिंग शुरू, काशी में है असली परीक्षा

UP Assembly Elections 2022
UP 7th Phase Election: उत्तर प्रदेश में आज (7 मार्च 2022) को 9 जिलों के 54 विधानसभा सीटों पर मतदान शुरू हो चुका है। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संसदीय क्षेत्र वाराणसी भी शामिल है। सातवें चरण में वाराणसी, चंदौली, भदोही, मिर्जापुर, रॉबर्ट्सगंज, गाजीपुर, मऊ, आजमगढ़ और जौनपुर के 54 विधानसभा सीटों पर पूरी तैयारी के साथ मतदान हो रहा है।
सातवें चरण में 2.06 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे और इनमें 1.09 करोड़ पुरुष, 97.08 लाख महिला मतदाता हैं। इसके अलावा सातवें और अंतिम चरण में 1027 ट्रांसजेंडर मतदाता भी हैं।
अंतिम चरण में 54 विधासभा क्षेत्रों में 613 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनमें से 75 महिला प्रत्याशी भी हैं। 54 सीटों में से 11 सीट अनुसूचित जाति के लिए और दो सीट अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है।
बता दें कि यूपी में 6 चरणों का मतदान संपन्न हो चुका है। 10 मार्च को मतगणना होगी। पहले चरण का मतदान 10 फरवरी को शुरू हुआ था। अंतिम चरण में कई मंत्रियों के भाग्य का फैसला होना है। इसमें पर्यटन मंत्री नीलकंठ तिवारी (वाराणसी दक्षिण), अनिल राजभर (शिवपुर-वाराणसी), रविंद्र जायसवाल (वाराणसी उत्तर), गिरीश यादव (जौनपुर) और रमाशंकर पटेल (मड़िहान-मिर्जापुर) शामिल हैं।
इन दिग्गजों की किस्मत दांव पर
इसके अलावा चुनाव से पहले भाजपा छोड़कर सपा में गए पूर्व मंत्री दारा सिंह चौहान (घोसी-मऊ) और भाजपा का साथ छोड़कर सपा से गठबंधन कर चुनाव लड़ रहे सुभासपा अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री ओमप्रकाश राजभर (जहूराबाद-गाजीपुर), गैंगस्टर से नेता बने मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी (मऊ सदर) तथा बाहुबली पूर्व सांसद धनंजय सिंह (मल्हनी-जौनपुर) से चुनाव लड़ रहे हैं।