Advertisement

Muradabad: फर्जी दस्तावेजों के साथ चार बांग्लादेशी समेत पांच लोग गिरफ्तार

Share
Advertisement

Muradabad News: फर्जी प्रपत्रों के आधार पर भारतीय नागरिकता हथियाने वाले चार बांग्लादेशी नागरिकों समेत पांच लोगों को  पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। उनके कब्जे से फर्जी दस आधार कार्ड, पांच वोटर कार्ड, एक एटीएम, दो पैन कार्ड, छह पास बुक, दो चेक बुक, दो ई- श्रम कार्ड के अलावा एक पासपोर्ट भी बरामद हुआ है। आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी समेत अन्य कई गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करते हुए पुलिस ने उन्हें कोर्ट में पेश किया।अदालत ने वहां से सभी पांच आरोपियों को जेल भेज दिया है।  प्रशासनिक अमले ने घटना की जानकारी गृह मंत्रालय को भी दी है।

Advertisement

कटघर थाना प्रभारी राजेश सिंह सोलंकी के मुताबिक दस सराय चौकी के प्रभारी सोनू कुमार रविवार रात गश्त पर थे। तभी सूचना मिली  कि मूलरूप से बांग्लादेश के रहने वाला एक परिवार सुल्तान हास्पिटल के समीप धर्म कांटे के पास खड़ा है। कुछ ही देर में पुलिस मौके पर पहुंच गई। वहां एक पुरुष के अलावा चार महिलाएं व दो नाबालिग मिले। पूछताछ में पुरुष की पहचान निसार पुत्र अब्दुल अली निवासी रहमत नगर निकट बिलाल मस्जिद थाना कटघर के रूप में हुई। निसार ने बताया कि वह शकील के मकान में बतौर किराएदार रहता है।

तलाशी के दौरान निसार के कब्जे से 04 मई 2021 को जारी एक निर्वाचन कार्ड मिला। निसार के कब्जे से वार्ड नंबर 52 के सभासद का लेटर पैड भी मिला। निसार ने बताया कि फातिमा उर्फ अमीना उर्फ मोटी उसकी पत्नी है। फातिमा के कब्जे से एक मोबाइल फोन व दो सिमकार्ड बरामद हुए। मेरठ में अलीपुर जिजमाना से 20 अगस्त 2017 को जारी एक पैन कार्ड, बैंक ऑफ बड़ौदा व कोटेक बैंक पासबुक व एक पासपोर्ट बरामद हुआ। फातिमा ने बताया कि रिहाना, गुलशन व अर्शी उसकी बेटियां हैं। तीनों बालिग हैं।

इनके अलावा मोहम्मद अयाज निवासी रहमत नगर गली नंबर आठ करूला का आधार कार्ड, मतदाता फोटो पहचान पत्र, मोनिरुल व जाहिद, हामिद हुसैन, रिहाना व गुलशन पत्नी मोहम्मद जाहिद निवासी हापुड़ रोड अल्लीपुर जिजमाना फफूंदा मेरठ का आधार कार्ड व बैंक पासबुक पुलिस ने बरामद किए। इनके अलावा अर्शी व अयान पुत्र मोहम्मद निसार निवासी अल्लीपुर जिजमाना फफूंदा मेरठ के साथ ही आठ माह का गुलशन पुत्र मोहम्मद जाहिद से संबंधित फर्जी कागजात भी बरामद हुए।

पांच बंगलादेशी नागरिकों को गिरफ्तार करते हुए कोर्ट में पेश किया गया। इनमें चार महिलाएं व एक पुरुष शामिल हैं। दो नाबालिग शेल्टर होम भेजे गए हैं। जिलाधिकारी की मदद से बंगलादेशी नागरिकों के पकड़े जाने की सूचना गृह मंत्रालय को भेजी गई है। आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी समेत अन्य कई गंभीर धारा में मुकदमा दर्ज किया गया है।

ये भी पढ़ें: UP: कूड़े के ढेर में मिला नवजात शिशु, बना आधी संपत्ति का मालिक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *