Advertisement

UP: कूड़े के ढेर में मिला नवजात शिशु, बना आधी संपत्ति का मालिक

Share
Advertisement

अक्सर कहा जाता था है कि मारने वाले से ज्यादा बलवान बचाने वाला होता है। जब जिंदगी हो इस दुनिया में तो फरिश्ता बन कर कोई ना कोई आ ही जाता है। ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से सामने आया है, जहां कूड़े के ढेर में नवजात को देख एक महिला ने नवजात को अपने गले से लगा लिया और इतना ही नहीं महिला ने आधी संपत्ति उस नवजात लावारिस बच्चे के नाम कर दी।

Advertisement

दरअसल, यह मामला अलीगढ़ थाना क्वार्सी क्षेत्र के अंतर्गत स्वर्ण जयंती नगर स्थित कर्मचारी कॉलोनी का है। जहां खुले मैदान में दयनीय स्थिति में एक नवजात शिशु कूड़े के ढेर में पड़ा हुआ था। नजदीकी रहने वाले महिला की नजर जब उस बच्चे पर पड़ी तो महिला ने उस बच्चे को देखा, महिला के द्वारा बताया गया कि बच्चा नवजात शिशु था, जिसकी नाल भी नहीं कटी थी तुरंत ही महिला ने नजदीकी रहने वाली आशा को मौके पर बुलाया और बच्चे की नाल कटवाई नाल कटवाने के बाद महिला बच्चे को अपने साथ घर ले गई।

महिला ने उस बच्चे को पालने की इच्छा जताई किसी ने इस बात की सूचना पुलिस को दे दी, मौके पर पुलिस ने पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दी एवं चाइल्ड हेल्पलाइन को सूचित कर दिया गया। महिला ने बच्चे को अपनाने के बाद आधी संपत्ति उस बच्चे के नाम कर दी, जिसकी प्रशंसा इलाके के सभी लोगों ने की है। वहीं बच्चे को देखने के लिए महिला के घर भीड़ उमड़ पड़ी दंपति का कहना है यह बच्चा हमें वरदान के रूप में मिला है और हम इसका पालन पोषण करेंगे।

(अलीगढ़ से संदीप शर्मा की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: Shamli: टिकट नहीं मिलने पर पूर्व सभासद ने खाया जहर, अस्पताल में तोड़ा दम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *