Advertisement

Mission 2024: अखिलेश ने कैराना सींट पर चला ये दांव, इकरा को टिकट मिलने पर बदले समीकरण

Mission 2024: Akhilesh Yadav made this beat on kairnan seat, equations changed after iqra got ticket.
Share

Mission 2024:

Advertisement

समाजावादी पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए तीसरी सूची जारी कर दी है। सपा ने  मंगलवार को उत्तर प्रदेश की पांच और सीटों पर उम्मीदवारों का एलान कर दिया है। बता दें कि पार्टी ने कैराना से इकरा हसन को प्रत्याशी बनाया है। 

Advertisement

Mission 2024: इकरा के टिकट के बाद बने नए समीकरण


इकरा को प्रत्याशी घोषित कने के बाद राजनीतिक पंडित गणित निकालने में जुटे रहे। इकरा को टिकट मिलने के बाद कैराना लोकसभा सीट पर नए समीकरण बन गए हैं। आपको बता दें कि अब कैराना सीट पर भाजपा और सपा में कांटे की टक्कर की संभावना बन गई है। बता दें कि कैराना लोकसभा सीट पर 18 लाख के करीब मतदाता है, जिनमें करीब साढ़े पांच लाख मतदाता मुस्लिम है, जबकि बाकी अन्य हिंदू मतदाता है।

कौन है इकरा हसन

इकरा हसन औऱ उसके परिवार का राजनीति से काफी पुराना रिश्ता है। बरहाल इकरा हसन सपा से कैराना लोकसभा प्रभारी हैं। इकरा पूर्व सांसद रहे मनव्वर हसन की बेटी और विधायक नाहिद हसन की बहन हैं। इकरा हसन पिछले काफी समय से कैराना लोकसभा सीट पर तैयारियों में जुटी हुई थी।

बता दें कि इकरा हसन के पिता स्वर्गीय मुनव्वर हसन कैराना लोकसभा सीट से सांसद रहे हैं। वहीं, उनकी माता तबस्सुम बेगम भी कैराना लोकसभा सीट से दो बार सांसद रह चुकी हैं। इकरा हसन के बड़े भाई नाहिद हसन कैराना विधानसभा सीट से लगातार तीसरी बार विधायक हैं।

अकेले चुनाव लड़ेगी बसपा

एक तरफ जहां भाजपा और सपा में इस सीट पर कांटे का मुकाबला माना जा रहा है, वहीं दूसरी तरफ बसपा भी पीछे नहीं रहेगी। बसपा के पश्चिमी उत्तर प्रदेश के प्रभारी शमसुद्दीन राइन ने बताया कि बसपा सभी सीटों पर अकेले ही चुनाव लड़ेगी। दो दिन में प्रत्याशियों की घोषणा कर दी जाएगी।

ये भी पढ़ें – UP News: योगी सरकार ने बदला जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन का नाम, इस मंदिर के नाम से होगी पहचान

हिन्दी ख़बर ऐप देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए Hindi Khabar App


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *