Advertisement

Bihar: डिप्टी सीएम सम्राट सहित डॉ. प्रेम कुमार और डॉ. संतोष सुमन ने ग्रहण किया पदभार

ministers took charge

ministers took charge

Share
Advertisement

Ministers took charge: बिहार में मंगलवार को उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी सहित डॉ. प्रेम कुमार और डॉ. सतोष कुमार सुमन ने पदभार ग्रहण किया। सभी ने अपने-अपने ऑफिस पहुंचकर कार्यभार संभाला। इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से भी बात की।

Advertisement

‘भारत सरकार के सहयोग से आगे बढ़ेंगे’

उपमुख्यमंत्री सह वित्त विभाग मंत्री सम्राट चौधरी ने सचिवालय स्थित वित्त विभाग के ऑफिस में पदभार ग्रहण किया। इस दौरान उन्होंने कहा, पूर्व में बिहार में कई मंत्री आंतरिक प्रबंधन करते रहे हैं। हम लोग भारत सरकार के सहयोग से आगे बढ़ेंगे। इस दौरान वरिष्ठ अधिकारियों ने उनका स्वागत किया।

डॉ. प्रेम कुमार ने संभाला पर्यटन विभाग

पटना में मंगलवार को पुराना सचिवालय स्थित पर्यटन विभाग कार्यालय में डॉ प्रेम कुमार ने मंत्री पद का पद्भार ग्रहण किया। मंत्री का स्वागत पर्यटन विभाग के सचिव अभय कुमार सिंह ने किया। इस मौके पर उन्हें विभाग के कार्यों से संबंधित प्रजेंटेशन दिखाया गया और पर्यटन विभाग के महत्वपूर्ण परियोजनाओं की जानकारी दी गयी।

‘पर्यटकों की संख्या बढ़ाने के लिए रहेंगे प्रयत्नशील’

डॉ. प्रेम कुमार ने कहा कि बिहार अपनी समृद्ध सांस्कृतिक परंपराओं, विरासतों तथा सभी धर्मों के पवित्र स्थलों के केंद्र के रूप में पर्यटन मानचित्र पर पहचान बना चुका है। पर्यटकों को परिभ्रमण में किसी तरह की कठिनाई उत्पन्न न हो, उनकी संख्या लगातार बढ़े, इसके लिए सरकार प्रयत्नशील रहेगी। गत वर्ष 8 करोड़ से ज्यादा पर्यटक बिहार भ्रमण के लिए पहुंचे हैं। पर्यटन को रोजगारोन्मुख बनाने के लिए पर्यटन स्थलों को विकसित कर पर्यटकों की बुनियादी सुख-सुविधाओं का समुचित प्रबंधन करने का कार्य राज्य सरकार की प्राथमिकता है।

हर मंत्रालय हर किसी को नहीं मिल सकता- डॉ. संतोष

हम पार्टी के कोटे से मंत्री बने संतोष सुमन ने सूचना प्रवैधीकी विभाग का पदभार ग्रहण किया. इस मौके पर विभाग के आला अधिकारियों ने उनका स्वागत किया। संतोष सुमन ने कहा, विभाग मे काफ़ी संभावनाएं हैं। हर मंत्रालय हर किसी को नहीं मिल सकता. अपने पिता पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की टिप्पणी पर उन्होंने कहा कि उनकी अपनी निजी टिप्पणी है. उनके कहने का मतलब था की जब एससी एसटी विभाग मे बेहतर काम किया तो दूसरे विभाग मे भी बेहतर काम करने का मौका मिलना चाहिए.

रिपोर्टः सुजीत श्रीवास्तव, ब्यूरोचीफ, बिहार

यह भी पढ़ें: बगहा: सात करोड़ रुपये की चरस के साथ एक तस्कर दबोचा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें