Advertisement

Meerut: होली और शब-ए-बरात को लेकर अलर्ट हुई मेरठ पुलिस

Share
Advertisement

होली और शब-ए- बरात को लेकर मेरठ(Meerut) पुलिस ने तैयारियां शुरू कर दी है। 7 मार्च को होलिका दहन है जबकि रंगोत्सव यानी दुल्हैंडी 8 मार्च को है। 8 मार्च को ही शब-ए-बरात भी है। इसके चलते ही पुलिस ने सुरक्षा के मद्देनजर जिले को 14 जोन और 22 सेक्टर में बांटा है तो वही जिलाधिकारी की तरफ से धारा 144 भी लागू कर दी गई है।

Advertisement

शराब माफियाओं के खिलाफ सख्त चेकिंग अभियान

बता दें 7 मार्च को होली के त्यौहार को लेकर मेरठ पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर है। जिसको लेकर शहर से देहात तक सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं तो वहीं दूसरे राज्यों की शराब मेरठ जिले में लाकर ना परोसी जाए इसके लिए भी पुलिस ने बॉर्डर पर पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई है। शराब माफियाओं के खिलाफ सख्त चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। खासतौर से मेरठ के खादर में जहां पर कच्ची शराब बनाई जाती है। वहां पर भी होली के त्यौहार पर पुलिस की पैनी नजर है अगर कोई भी हुड़दंग करता नजर आया तो उसे पुलिस सलाखों के पीछे डाल देगी सभी पर सख्त कार्यवाही करने के निर्देश वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने सभी थानेदारों को दिए हैं।

शहर में 680 जगह और देहात में 820 जगह पर रखी जाएगी होली

शहर से लेकर देहात तक के क्षेत्र में मिश्रित आबादी में पीएससी और आरएएफ सुरक्षा में मुस्तैद रहेगी। शहर में 680 जगह और देहात में 820 जगह पर होली रखी जाएगी । एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बताया की होली और शब-ए-बरात को लेकर सभी थानों में शांति समिति की बैठक भी की जा रही है। संवेदनशील जगह का निरीक्षण सीओ और थाना प्रभारी करेंगे। होली समिति के सदस्यों और मुस्लिम धर्म गुरुओं के साथ भी बैठक की जा रही है माहौल खराब करने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा।

एसएसपी रोहित सिंह सजवाण से जब हमारे संवाददाता मनीष पाराशर ने होली और शब-ए-बरात को लेकर बात की उनका कहना था दुल्हैंडी पर दोपहर 12:00 से पुलिस चेकिंग शुरू कर देगी । शराब पीकर वाहन चलाने वाले या फिर हुड़दंग करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी इसी तरह से शब-ए-बारात पर स्टंट करने वाले और आतिशबाजी करने वालों के खिलाफ भी सख्ती की जाएगी। सभी जगह पर शराब माफियाओं के लिए अभियान चलाया जा रहा है दूसरे राज्यों की शराब मेरठ में लाकर परोसने वालों पर भी सख्त कार्रवाई होगी।

ये भी पढ़ें: Holi 2023: छत्तीसगढ़ में होली के लिए बनाया जा रहा हर्बल रंग-गुलाल, खासियत जानकर चौंक जाएंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *