Advertisement

‘आज प्रेम के नाम पर वासना…’, लव जिहाद पर बोले RSS के इंद्रेश कुमार

Share
Advertisement

आरएसएस के वरिष्ठ नेता इंद्रेश कुमार ने लव-जिहाद को धोखाधड़ी बताते हुए कहा कि ‘हम प्यार के नाम पर धोखाधड़ी और हिंसा की निंदा करते हैं।’ उन्होंने कहा कि ‘आज प्रेम के नाम पर वासना का व्यापार चल रहा है। प्रेम को धूमिल किया जा रहा है।’

Advertisement

इंद्रेश कुमार भोपाल के मध्यप्रदेश में मीडिया से बात कर रहे थे इस दौरान लव जिहाद से जुड़े सवाल पर उन्होंने कहा कि प्रेम सुपर सोच है। इसमें कई प्रश्न खड़े होते हैं। पहला प्रश्न ये है कि लड़के और लड़की चार बजे तक बात करते हैं और कहते हैं कि हम एक दूसरे के बिना जी नहीं पाएंगे। बीच में ऐसी क्या घटना घटती है कि पता लगता है कि लड़की का कत्ल हो जाता है सच में ये प्यार है या वासना। राष्ट्र को इसे लेकर सोचना चाहिए।

सरकार ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के वरिष्ठ पदाधिकारी इंद्रेश कुमार मीडिया से बातचीत में लव-जिहाद के ऊपर अपनी राय रखते हुए कहा कि ‘आज प्रेम के नाम पर वासना का व्यापार चल रहा है। प्रेम को धूमिल किया जा रहा है। प्यार के नाम पर हत्या और धर्मांतरण हो रहा है और लोगों ने इसे लव जिहाद बताया है। हम प्यार के नाम पर धोखाधड़ी और हिंसा की निंदा करते हैं।’

आरएसएस नेता ने कहा, जब पता भी लग गया, मजहब ये है। हमने लोकतंत्र में तय किया है कि मजहब नहीं सिखाता आपस में बैर रखना। तो ऐसा क्या घटता है कि वो उसे कहत है कि अपनी पहचान बदलो, तो क्या पहचान छिपाना, बदलवाना, सच में प्रेम है या मक्कारी है। उन्होंने कहा, लव के नाम पर वासना का व्यापार चल रहा है प्रेम और प्यार को धूमिल किया जा रहा है. हिंदुस्तान प्यार की धरती है, थी और रहेगी। प्यार के नाम पर हत्या और धर्मांतरण हो रहा है और लोगों ने इसे लव जिहाद बताया है, हम प्यार के नाम पर धोखाधड़ी और हिंसा की निंदा करते हैं।

ये भी पढ़े: AAP Mega Rally: सौरभ भारद्वाज बोले – “केंद्र ने छल से छीनी केजरीवाल सरकार की शक्ति”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *