Advertisement

MP के छतरपुर में पत्नी की याद में बनवाया ‘राधा-कृष्ण’ का मंदिर

Share
Advertisement

मध्य प्रदेश के छतरपुर में एक शख्स ने अपनी पत्नी की याद में ‘राधा-कृष्ण’ का भव्य मंदिर बनवाया है। शख्स ने बताया कि मंदिर बनवाने के लिए उसने अपने जीवनभर की पूरी कमाई को लगा दी है। बताया जा रहा है कि मंदिर में स्थापित मूर्ति की नक्काशी मुस्लिम कलाकारों ने की है। नक्काशी में तीन साल का समय लगा है। मंदिर बनवाने वाले शख्स की पहचान बुंदेलखंड के एक सेवानिवृत्त शिक्षक बीपी चनसोरिया के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि पत्नी की मृत्यु के दिन ही मैंने उनकी याद में छतरपुर में मंदिर बनाने का संकल्प लिया था। मंदिर के निर्माण के लिए संगमरमर के पत्थरों पर विशेष कला की नक्काशी की गई है।

Advertisement

नक्काशी के लिए राजस्थान से कारीगर बुलाए गए थे। मंदिर के बारे में चानसोरिया ने न्यूज एजेंसी ANI को बताया कि उन्होंने इसे बनवाया क्योंकि उनकी पत्नी हमेशा चित्रकूट में ‘राधा कृष्ण’ मंदिर चाहती थी। नवंबर 2016 में मेरी पत्नी की मृत्यु के बाद मैंने संकल्प लिया कि मैं मंदिर बनवाऊंगा। चानसोरिया ने बताया कि 1.50 करोड़ रुपये की लागत से मंदिर बनने में छह साल और सात दिन लगे। राधा कृष्ण प्यार के प्रतीक हैं, जिसे लोगों को सदियों तक याद रखना चाहिए। उन्होंने बताया कि राधा कृष्ण की मूर्ति के साथ मंदिर में राधा जी की सखी ललिता और विशाखा भी विराजमान होंगी।

उन्होंने बताया कि 29 मई को यह मंदिर समाज को समर्पित होगा। साथ ही मैं युवाओं को यह संदेश भी देना चाहता हूं कि शादी के बाद प्यार ही सबकुछ है, इसलिए छोटी-छोटी बातों पर प्यार या पत्नी को नहीं छोड़ना चाहिए। मंदिर के स्थानीय पुजारी पंडित रमेश चंद्र दीक्षित ने कहा कि यह मंदिर एक उदाहरण के रूप में काम करेगा कि कैसे एक साथी के गुजर जाने के बाद भी प्यार बरकरार रहता है। उन्होंने बताया कि मंदिर बनने के लिए छह साल तक लगातार काम चला, 2010 में कुछ समय के लिए रुका, लेकिन फिर से शुरू हो गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *