Indore: गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का इंदौर दौरा, ड्रग पेडलर पर लिया बड़ा फैसला

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा
Indore: इंदौर दौरे पर पहुंचे प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने देर शाम को रेजीडेंसी पर अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की,इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान से जुड़ी तमाम जानकारी हासिल की, वही प्रशासन के द्वारा किये गए बेहतर काम और कलेक्टर इलैयाराजा की जमकर तारीफ़ की,
इस दौरान गृहमंत्री ने जिला योजना समिति की बैठक से मिले सुझावों को भी जल्द से जल्द अमल में लाने की बात कही है। वही गृहमंत्री ने ड्रग पैडलर की जमानत देने वाले लोगों के नाम कॉलोनी के बोर्ड पर लिखने के आदेश दिए है। वही नंदा नगर शासकीय स्कूल का नाम, बदलकर माँ कनकेश्वरी शासकीय महाविधालय करने, फुट कोठी चौराहे पर बनने वाले ब्रिज का नाम सेवालाल रखने और राजेंद्र नगर में बनने वाले आडोटोरियम का नाम स्वर कोकिला लता मंगेशकर के नाम से रखने पर सहमति दी है। वही गृहमंत्री ने कहा की मंगलवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर की 100 अवैध कॉलोनियों को वैध घोषित किया है ,बाकि बची हुई 196 अवैध कॉलोनियों को भी जल्द से जल्द वैध घोषित किया जाएगा।
इसके साथ ही दिग्विजय सिंह द्वारा कॉलोनियों को वैध करने के नोटिफिकेशन जारी न करने के बयान पर भी गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने चुटकी ली है उन्होंने कहा की हमारे द्वारा किए गए किस काम से दिग्विजय सिंह को आज तक खुशी हुई है, लेकिन फिर भी 20 सालों से हमें उनसे ज्यादा वोट मिल रहे हैं 2000 के नोट बंद होने वाले दिग्विजय सिंह के बयान पर कटाक्ष करते हुए गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कल को यह भी कहेंगे जब आदमी को मरना ही था तो पैदा ही क्यों हुए।
गृहमंत्री की इस बैठक में,शहर के सांसद शंकर लालवानी,विधायक रमेश मेंदोला, कलेक्टर इलैयाराजा सहित तमाम अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।