Advertisement

जबलपुर से गोंदिया के बीच नई ट्रेन आज से शुरू,10 कोचों की अनारक्षित ट्रेन होगी

Share
Advertisement

जबलपुर से गोंदिया के लिए एक नई पैसेंजर ट्रेन का शुभारंभ आज किया जाएगा। जिसे सांसद राकेश सिंह के द्वारा जबलपुर रेलवे स्टेशन पर सुबह 11 बजे हरी झंडी दिखाई जाएगी। जबलपुर- गोंदिया गेज परिवर्तन के बाद इस रेल खंड पर यात्री गाड़ियों की सुविधा बढ़ाने के लिए जबलपुर से गोंदिया के बीच पैसेंजर गाड़ी आज से शुरू की जा रही है। पहले दिन यह ट्रेन प्रातः 11:00 बजे जबलपुर से चलकर मदन महल, गढ़ा, बरगी, काला देही, शिकारा घंसौर, नैनपुर, बालाघाट होते हुए गोंदिया शाम को 17:30 बजे पहुंचेगी।

Advertisement

10 कोच की यह ट्रेन अनारक्षित रहेगी। जबलपुर से गोंदिया के बीच 36 स्टेशनों पर रुकेगी। ट्रेन के शुभारंभ के अवसर पर राज्यसभा सदस्य विवेक कृष्ण तन्खा, सुमित्रा बाल्मिक सहित विधायक अशोक रोहाणी और मंडल रेल प्रबंधक विवेक शील भी उपस्थित रहेंगे।

हालांकि कल 18 अप्रैल से यह ट्रेन अपने निश्चित समय प्रातः 6:00 बजे जबलपुर से प्रारंभ होकर उक्त स्टेशनों पर रुकते हुए दोपहर 13:30 बजे गोंदिया पहुंचेगी। गोंदिया से वापसी मे दोपहर 15:20 बजे चलकर रात 00.10 बजे जबलपुर स्टेशन आएगी। इस ट्रेन के चलने से जबलपुर से गोंदिया मार्ग के सभी स्टेशनों के यात्रियों को राहत मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *