Advertisement

MP: सिंधिया ने प्रदेश की पूर्व सरकार को लिया आड़े हाथों बोले-‘लापता विकास मॉडल वाली सरकार ने कुछ नहीं…’

Share
Advertisement

MP Election 2023: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के चलते सियासी पारा हाई है। बीजेपी-कांग्रेस दोनों ही मुख्य नेत्तृत्व चुनाव के आखिरी सप्ताह में ताबड़-तोड़ प्रचार में जुड़े हैं। ऐसे में प्रदेश में शीर्ष नेत्तृत्व के दौरे भी लगातार जारी है। चुनाव के इस सियासी माहौल में आरोप- प्रत्यारोप का दौर भी जारी है। कांग्रेस और बीजेपी लगातार एक दूसरे पर हमलावर हैं। इस बीच केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस पर निशाना साधा और मध्य प्रदेश की पूर्व सरकार को आड़े हाथो लिया।

Advertisement

Scindia का कांग्रेस पर निशाना

शिवपुरी जिले की कोलारस विधानसभा क्षेत्र के खतौरा में एक आमसभा में सिंधिया ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा की 2018 में जब कांग्रेस की सरकार बनी तो उस सरकार ने विकास का एक ‘लापता’ मॉडल शुरू किया जिसमें घर, बिजली, पानी, अनाज- हर सुविधा लापता थी और आज जब चुनाव का समय आया है तो यह लोग विदेशी पक्षी की तरह ठंड में अपना बसेरा करने यहाँ आ गए है। इन लोगों ने जनता के लिए न कभी काम किया है न कभी करेंगे।  इनक मकसद हमेशा कुर्सी रही है, पर भाजपा का लक्ष्य रहा है ‘जनता का विकास’।

PM Modi के नेतृत्व में चांद पर झंडा फहराया

अपने भाषण के शुरुआत में उन्होंने भाजपा के बारे में बात करते हुए कहा कि मुझे गर्व है की मैं उस भाजपा का कार्यकर्त्ता हूँ, जिसकी नींव मेरी दादी राजमाता विजयाराजे सिंधिया ने रखी थी, जिसका मार्गदर्शन अटल बिहारी वाजपेयी ने किया था, जिस भाजपा के रोम -रोम में माँ भारती बस्ती है, जिस भाजपा पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी (Prime Minister Narendra Modi) के नेतृत्व में न सिर्फ चाँद पर भारत का झंडा फहराया बल्कि पाकिस्तान द्वारा किये गए आतंकी हमले का जवाब भी दिया।

ये भी पढ़ेंMP Election: ‘दीपावली सामने है, निर्लज सरकार परोस रही झूठ’-कमलनाथ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *