Advertisement

MP News: कांग्रेस ने भाजपा सरकार को बताया पूरी तरह माफिया पोषित

Share
Advertisement

MP News: मध्य प्रदेश में विधानसभा के चुनाव नजदीक आ गए है। जिससे पहले प्रदेश में सियासी हलचच तेज हो गई है। आरोप- प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो गया है। कांग्रेस ने आज (रविवार) भाजपा सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है। कांग्रेस का कहना है कि यह सरकार अवैध खनन रोकने में नाकाम है, यहां खनन रोकने वालों की सांस रोक दी जाती है, यह सरकार ऑफ द माफिया, फॉर द माफिया एवं बाय द माफिया है। प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित प्रेस क्रान्फ्रेंस में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और मीडिया विभाग के सलाहकार पीयूष बबेले ने आरोप लगाया कि लोकतंत्र में वैसे तो ऑफ द पीपल, बाय द पीपल, फॉर द पीपल की सरकार होती है, लेकिन मध्य प्रदेश में तो ऑफ द माफिया, फॉर द माफिया एवं बाय द माफिया की सरकार है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के संरक्षण में मप्र में अवैध खनन चल रहा है। मुख्यमंत्री बतायें कि उनके पूर्व संसदीय क्षेत्र विदिशा में चल रहे पहाड़ों के अवैध खनन के पीछे किन-किन नेताओं का हाथ है।

Advertisement

चार लाख में खदान लो जितना मर्जी खनन करो, इस पैकेज में पुलिस सुरक्षा भी, गंज बासौदा में 12 वैध और 1500 अवैध खनन से पहाड़ खोखले चुके हैं, यह खुलासा आज हुआ है, परंतु मध्य प्रदेश के वासियों के लिए अवैध खनन का गवाह होना कोई बड़ी बात, कोई नई बात नहीं है, यह सरकार पूरी तरह माफिया पोषित सरकार है। बबेले ने दावा किया कि कमलनाथ की सरकार ने जमकर के माफियाओं पर कार्रवाई की थी। यही कारण है कि हमारा केवल रेत खनन से आने वाला राजस्व 5 गुना बढ़ गया था, जो की 250 करोड़ से करीब 1250 करोड़ हो गया था, लेकिन भाजपा के लोगों ने खनन माफिया से गठबंधन करके यह सरकार गिरा दी, ताकि वह राजस्व भाजपा के नेता कमा सकें और जनता तक उसका लाभ ना पहुंचे। यह खनन माफियाओं की सरकार है, इसके कुछ उदाहरण आपके सामने प्रस्तुत करना चाहता हूं।

ये भी पढ़ें:Madhya Pradesh: 500 साल पुरानी गोबर के गणेश, पूरी होती है भक्तों की मनोकामना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *