Advertisement

MP News: ‘लाड़ली बहना योजना’ के तहत जारी होगी 8वीं किस्त, शिवराज ने CM को दी बधाई

लाड़ली बहना योजना की 8वीं किस्त

Share
Advertisement

MP News: मध्य प्रेदश में बुधवार (10 जनवरी) को ‘लाड़ली बहना योजना’ के तहत 8वीं किस्त जारी होगी। मध्य प्रदेश के नए CM डॉ मोहन यादव (Mohan Yadav) इस किस्त को जारी करेंगे। इस योजना के तहत महिलाओं के खाते में कुल 1576.61 करोड़ रुपए ट्रांसफर किए जाएंगे। मतलब प्रत्येक महिला के खाते में 1250 रुपए आएंगे। इसके साथ ही प्रदेश में 10 से 15 जनवरी तक महिला सशक्तिकरण सप्ताह भी मनाया जाएगा। 

Advertisement

 MP में महिला ‘सशक्तिकरण सप्ताह’

MP News: मध्य प्रेदश में अगले 5 दिनों के लिए यानी 10 से 15 जनवरी तक महिला सशक्तिकरण सप्ताह मनाया जाएगा। कार्यक्रम के तहत अलग अलग कार्यक्रन का आयोजन किया जाएगा। जिला स्तर पर लाड़ली लक्ष्मी फ्रेंडली ग्राम पंचायतों को पुरूस्कृत किया जाएगा। प्रतीयोगी परिक्षाओं में चयनित और बाल विवाह की सूचना देने वाली बालिकाओं को सम्मानित किया जाएगा।

बाल गृह के बच्चों को पॉक्सो अधिनियम की जानाकरी दी जाएगी और “गुड टच-बैड टच” विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता भी करवाई जाएगी। पुलिस साइबर सेल के माध्यम से साइबर सुरक्षा विषय पर शॉर्ट फिल्म का प्रदर्शन किया जाएगा और बच्चों को मुश्किल के समय अपनी सुरक्षा कैसे करनी है इसक जानकारी दी जाएगी।

‘बहनों को लखपति बनाने के अभियान में जुटूंगा’

पूर्व CM शिवराज सिंह चौहान ने महिलाओं को बधाई देते हुए कहा कि, ‘आज 10 तारीख है। सभी लाडली बहनों के खाते में 1250 रूपए आने वाले हैं। मैं सभी बहनों को बधाई देता हूं।’ सीएम ने कहा कि मेरे लिए सारी बहनें देवी का रूप हैं और महिला सशक्तिकरण मेरे जीवन का मिशन है। अब लाडली बहने, लखपति बहने बने इसके अभियान में मैं जुटूंगा।

साथ ही उन्होंने CM मोहन यादव और उनकी पूरी टीम को धन्यवाद और बधाई देते हुए कहा कि, उन्होंने कहा कि, ‘हमारे मुख्यमंत्री मोहन यादव जी को उनकी पूरी टीम को धन्यवाद और बधाई देता हूं कि यह योजना निरंतर जारी रहेगी और मध्य प्रदेश में भाजपा पार्टी की सरकार मां, बहन और बेटी के जन कल्याण में जुटी रहेगी। मेरी सभी बहनों को एक बार फिर बहुत बहुत शुभकामनांए।’ 

ये भी पढ़ें: Himachal Snowfall: बर्फ की चादर से ढका कुफरी, साल की पहली बर्फबारी देख किसान हुए खुश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *