Advertisement

MP Election: ‘चुनाव लड़ू या नहीं’ वाले शिवराज के बयान पर कमलनाथ का तंज

कमलनाथ

कमलनाथ

Share
Advertisement

MP Election: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी पारा हाई हो गया है। कांग्रेस और बीजेपी एक दूसरे पर जुबानी हमले कर रही है। प्रदेश के चुनावी दौर चल रहा है ऐसे में देखा जा रहा है सीएम शिवराज आए दिन जनसभाओं में भावुक हो रहे हैं। जनता से पूछ रहे हैं कि चुनाव लड़ू या न लड़ू ?  अब सीएम के ऐसे बयानों पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने सीएम शिवराज पर निशाना साधा है।

Advertisement

कमलनाथ का शिवराज पर वार

कमलनाथ ने सोशल मीडिया पर लिखा कि मध्य प्रदेश भाजपा में हताशा चरम पर है। पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का नाम लेना बंद कर दिया। उन्हें मुख्यमंत्री की दौड़ से बाहर कर दिया। इसके जवाब में प्रधानमंत्री पर दबाव बनाने के लिए पहले तो मुख्यमंत्री ने जनता के बीच यह पूछना शुरू कर दिया कि मैं चुनाव लड़ूं या नहीं लड़ूं? अब सीधे पूछ रहे हैं कि मोदी जी को प्रधानमंत्री होना चाहिए या नहीं? नाथ ने कहा कि पीएम और सीएम की जंग में, भाजपा में जंग होना तय है। जिन्हें टिकट मिला, वह लड़ने को तैयार नहीं है और जो टिकट की रेस से बाहर हैं, वह सबसे लड़ते फिर रहे हैं।

सीएम शिवराज हुए भावुक

पिछल दो हफ्ते में सीएम शिवराज ने सिहोर में दो जनसभाओं को सबोंधित किया है। तीन अक्टूबर को शिवराज ने अपने विधानसभा क्षेत्र बुदनी में जनता से पूछा कि मैं चुनाव लड़ूं या नहीं? यहां से लड़ू या नहीं? एक दिन बाद चार अक्टूबर को उन्होंने बुरहानपुर में कहा कि मैं देखने में दुबला-पतला हूं, पर लड़ने में तेज हूं। इससे पहले सीहोर में यह भी कहा था कि मैं चला जाऊंगा तो बहुत याद आऊंगा। शुक्रवार को डिंडौरी में जनता से पूछा कि सरकार कैसी चल रही है, सीएम बनूं या नहीं? इस दौरान सीएम शिवराज जनता के सामने भावुक होते नज़र आए।

ये भी पढ़ें:Madhya Pradesh: उज्जैन में 12 साल की बच्ची से हैवानियत, सामने आया CCTV Footage

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *