Advertisement

MP News: 1500 शिवलिंग से बन रहा 21 फीट ऊंचा शिवलिंग, अद्भुत है संरचना

Share
Advertisement

MP News: महाकाल लोक के पास त्रिवेणी संग्रहालय (Triveni Museum) में श्रद्धालुओं और पर्यटकों को एक विशाल शिवलिंग के दर्शन जल्द होंगे। जी हां जल्द ही देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालु और पर्यटक एक विशाल शिवलिंग के दर्शन कर सकेंगे। इस विशाल शिवलिंग को बनाने के लिए लगभग 1500 से ज्यादा छोटे-बड़े शिवलिंगों का इस्तेमाल किया गया है। इस शिवलिंग की ऊचाई 21 फीट होगी।

Advertisement

मप्र के संस्कृति विभाग द्वारा बनवाए जा रहे इस शिवलिंग को भोपाल के कलाकारों द्वारा पूर्ण रूप दिया जा रहा है। त्रिवेणी संग्रहालय के आदित्य चौरसिया ने बताया कि लौह शिल्प के माध्यम से इस विशाल शिवलिंग को तैयार किया जा रहा है। स विशाल शिवलिंग में लगाए गए प्रत्येक शिवलिंग पर नाग देवता भी बनाए गए हैं।

12 ज्योतिर्लिंगों में से एक श्रीमहाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग की तरह ही इसे भी दक्षिण मुखी के रूप में स्थापित किया गया है। पूरी तरह तैयार होने के बाद यह हरिफाटक ब्रिज से भी विहंगम स्वरूप में नजर आएगा। इसे बनाने का कार्य अंतिम चरण में है। इसे पूरा तैयार होने के बाद आसपास आकर्षक विद्युत सज्जा भी की जाएगी। इस महीने के अंत तक काम पूरा होने की संभावना है।  

ये भी पढ़ें:Mahua Moitra Expulsion: मोइत्रा की सांसदी जाने पर बोले BSP MP दानिश अली, कहा- ‘गांधी और अंबेडकर की आत्मा रो रही होगी’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें